Hardik Pandya का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर
Hardik Pandya का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर

Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान राजकोट में बीसीसीआई ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बोर्ड के सचिव जय शाह ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर 2 बड़े ऐलान किए थे. शाह विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान के रुप में रोहित शर्मा के नाम की घोषणा की थी जबकि उपकप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम घोषित किया था. लेकिन इस घोषणा के लगभग 2 महीने बाद हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं जो हार्दिक पांड्या के लिए निराशाजनक हो सकते हैं.

Hardik Pandya की हो सकती है छुट्टी

  • टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही होना है. इस सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
  • वे बल्ले और गेंद से करिश्मा नहीं दिखा पा रहे हैं. 5 मैचों में 32 की औसत से 139 रन बनाने के अलावा वे 8 ओवर में सिर्फ एक विकेट ले सके हैं.
  • हार्दिक को उस खिलाड़ी के रुप में जाना जाता है जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल देता है.
  • इस सीजन में अबतक हार्दिक वो करिश्मा नहीं कर पाए हैं. निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ही उनकी टी 20 विश्व कप में जगह खतरे में आ गई है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, ये खतरनाक ओपनर हुआ चोटिल, IPL 2024 से भी हुआ बाहर!

फिटनेस पर भी सवाल

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीजन के शुरुआती 2 मैचों में गेंदबाजी की थी लेकिन अगले 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ओवर डाला है.
  • इस वजह से एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. हार्दिक इंजरी की वजह से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं या कोई और कारण है.
  • इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन पांड्या एक सक्षम गेंदबाज हैं और अगर वे इंजर्ड नहीं हैं तो उन्हें निश्चित रुप से गेंदबाजी करनी चाहिए.
  • उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी ही उन्हें दूसरे ऑलराउंडर्स से अलग करती है.
  • अगर वे आगे के मैचों में भी गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर उनका विश्व कप में चयन मुश्किल हो सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • अगर टीम इंडिया में आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाजी की वजह से जगह देने की स्थिति आई तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया जा सकता है.
  • दुबे आईपीएल 2024 में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं.
  • 5 मैचों में वे 160 की स्ट्राइक रेट से 13 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 176 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं. उनका टॉप स्कोर 51 है.
  • अगर सीजन के बाकी मैचों में भी दुबे ने ऐसे ही बल्लेबाजी की तो फिर वे हार्दिक पांड्या की जगह टी 20 विश्व कप में भारतीयटीम का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की कप्तानी से नाखुश है प्रीति जिंटा, अब इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपना चाहती हैं टीम की कमान, बयान देकर किया हैरान