RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव

Published - 20 Apr 2024, 11:11 AM

KKR vs RCB: RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI प...

KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक और जोरदार मुकाबला खेला जाने वाला है.ये मैच लीग की दो बड़ी टीमों केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाना है. मैच 3:30 से शुरु होगा. आरसीबी का सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.

टीम 7 में से सिर्फ 1 मैच जीत सकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10 वें स्थान पर है. वहीं 6 मैच में 4 मैच जीत केकेआर दूसरे नंबर पर मौजूद है. केकेआर को पिछले मैच में आरआर ने हराया था. इसलिए आरसीबी के खिलाफ टीम निश्चित रुप से जीत दर्ज करना चाहेगी. आईए देखते हैं कि आरसीबी के खिलाफ केकेआर किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

KKR vs RCB: KKR के संभावित टॉप ऑर्डर पर नजर

  • केकेआर का टॉप ऑर्डर इस सीजन में शानदार रहा है. फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने लगभग हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी है.
  • आरसीबी के खिलाफ भी टीम इन दोनों से तूफानी शुरुआत की उम्मीद करेगी. फिल साल्ट ने 6 मैचों में 151.13 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 40.20 की औसत से 201 रन बनाए हैं.
  • वहीं सुनील नरेन ने 6 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 187.76 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ सीजन के पहले मैच में नरेन का बल्ला जमकर बोला था.
  • तीसरे नंबर पर अंगकृष रघुवंशी और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर आ सकते हैं. अय्यर ने 6 मैचों में 140 और रघुवंशी ने 5 मैचों में 115 रन बनाए हैं.

KKR vs RCB: KKR के संभावित मीडिल ऑर्डर पर नजर

  • मैच में 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर, छठे नंबर पर रिंकू सिंह और 7 वें नंबर पर आंद्रे रसेल आ सकते हैं.
  • इन तीन खिलाड़ियों को पिछले मैचों में बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन जो भी मौके मिले उसनें इन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है.
  • वेंकटेश अय्यर ने 6 मैचों की 5 पारियों में 73, रिंकू सिंह ने 6 मैचों की 5 पारियों में 83 और आंद्रे रसेल ने 6 मैचों की 4 पारियों में 128 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका

KKR vs RCB: KKR इन गेंदबाजों को दे सकती है मौका

  • केकेआर हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और मिचेल स्टार्क के रुप में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है. सुनील नरेन के साथ बतौर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे.
  • नरेन और वरुण ने 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. हर्षित राणा ने 5 मैचों में 7, वैभव अरोड़ा ने 4 मैचों में 7 और स्टार्क ने 6 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. रसेल भी 6 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं.

KKR vs RCB: KKR की संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- साक्षी नहीं इन हसीनाओं के प्यार में क्लीन बोल्ड थे एमएस धोनी, शादी से पहले खूब की थी डेटिंग

Tagged:

KKR VS RCB kkr RCB shreyas iyer Faf Du Plessis IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.