VIDEO: जीतकर होटल पहुंची KKR ने काटा जमकर बवाल, हाथ में ट्रॉफी लिए भागे अय्यर, तो नरेन ने केक काटकर मनाया जश्न
Published - 27 May 2024, 06:06 AM

Table of Contents
KKR : श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरकार अपने 10 साल के सूखे को खत्म कर ही दिया, जब टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर दिया. चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने मैच के शुरुआती ओवर से ही एसआरएच पर दबाव बनाए रखा.
पहली पारी में टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 57 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. फाइनल जीतने के बाद केकेआर के खेमे में जश्न मना. पहले टीम ने मैदान पर जश्न मनाया और बाद में होटल पहुंचने के बाद टीम का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय रहा.
Shreyas Iyer के साथ KKR के खिलाड़ियों का जश्न
- फाइनल में एसआरएच को पटखनी देने के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने शानदार जश्न मनाया. पहले टीम के सभी खिलाड़ियों ने चेन्नई के चेपॉक मैदान पर जश्न मनाया. टीम के मालिक से लेकर स्पोर्ट स्टाफ सभी खुश हुए.
- इसके बाद टीम होटल पहुंची और जोश से लबरेज़ केकेआर के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखे. जश्न का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रॉफी लेते हुए होटल में दाखिल होते हैं.
- इसके बाद सुनील नारायण के अलावा मनीष पांडे और अभिषेक नायर केक काटते हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे को केके लगाते हैं. बाद में अय्यर, ट्रॉफी को दिखाकर नाचने लगते हैं. होटल में केकेआर का जश्न मनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Shreyas Iyer - Absolute Rockstar in celebration. 😄🔥
The party mode at KKR hotel. pic.twitter.com/qb8Rx9jBPF
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2024
तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा
- केकेआर का शानदार अंदाज़ में जश्न मनाने का वीडियो इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम ने अपने 10 साल के सूखे को खत्म किया. केकेआऱ ने आईपीएल की आखिरी ट्रॉफी साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में जीती थी.
- इसके अलावा गौती ने अपनी कप्तानी में पहली बार साल 2012 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. वहीं साल 2024 को भी अय्यर ने केकेआर के लिए यादगार बना दिया और टीम को तीसरा खिताब जीताया.
ऐसा था मैच का हाल
- हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी के फ्लॉप होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज़ पारी को नहीं संभाल सका.
- हैदराबाद ने 19 विकेट खोकर 113 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर और 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल