KKR Celebration: श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स एक दशक बाद आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही. केकेआर ने आखिरी बार टूर्नामेंट का खिताब 2014 में जीता था. रविवार को कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की.
वहीं, मैच ख़त्म हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोज़र बिन्नी ने श्रेयस अय्यर को ट्रॉफ़ी थमाई, जिसके बाद वह डांस करते दिखे। केकेआर के इस सेलिब्रेशन (KKR Celebration) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
KKR Celebration: ख़ुशी से नाचते दिखे श्रेयस अय्यर
- फ़ैन्स जिस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वो आ गई है। 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त देकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं, ट्रॉफ़ी हासिल करने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ख़ुशी से झूमते नज़र आए।
- उन्होंने ट्रॉफ़ी जाकर टीम के युवा बल्लेबाज़ रिंकु सिंह को दी। हालांकि, इससे पहले वह डांस भी करते दिखाई दिए। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान ने अपना प्रसिद्ध फ्लाइंग किस वाला सेलिब्रेशन किया। इस बीच टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी ट्रॉफ़ी पकड़े दिखे। नाइट राइडर्स के जश्न (KKR Celebration) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah present the #TATAIPL Trophy to Kolkata Knight Riders Captain Shreyas Iyer 👏👏 #Final | #TheFinalCall | @KKRiders | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/MhVfZ6dPxk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
कोलकाता ने 8 विकेट से जीता मैच
- रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात देकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ.
- केकेआर के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबदबा बनाते हुए हैदराबाद की टीम को 113 रन पर ही धराशाई कर दिया. एडन मार्क्रम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस के अलावा कोई कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंक का आंकडा नहीं छू सका.
- इन बल्लेबाजों ने क्रमशः 20 रन, 13 रन, 16 रन और 24 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाज़ में जोहर दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 114 रन बना दिए और 8 विकेट से जीत हासिल की.
- रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 39 रन और वेंकटेश अय्यर ने 52 रन की पारी खेली. सुनील नरेन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से 6-6 रन निकले.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां