RCB छोड़ रहे हैं Virat Kohli? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
RCB छोड़ रहे हैं Virat Kohli? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका

Virat Kohli: आईपीएल खिताब जीतने का विराट कोहली का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है. आरसीबी (RCB) को 22 मई को खेले एलिमिनेटर मैच में आरआर ने 4 विकेट से हराया था. इस हार के बाद ही टीम का खिताब जीतने का 16 साल का इंतजार 17 वें साल में बदल गया. अब आरसीबी आईपीएल 2025 में फिर से अपने पहले खिताब के लिए उतरेगी. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli छोड़ दें आरसीबी

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली और आरसीबी के लिए खेल चुके केविन पीटरसन (Kevin Pietersen ) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
  • पीटरसन ने कहा है कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो खिताब डिजर्व करते हैं. वे उस टीम के लिए खेलना डिजर्व करते हैं जो उन्हें ट्रॉफी दिला सके. मुझे लगता है उन्हें दिल्ली (Delhi Capitals) के लिए खेलना चाहिए
  • वे दिल्ली से हैं. उस टीम में जा सकते हैं. जितनी बेसब्री से आईपीएल खिताब का इंतजार आरसीबी को है उतनी है बेसब्री से दिल्ली को भी. ऐसे में उन्हें अगले सीजन दिल्ली से खेलना चाहिए.

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

  • विराट कोहली (Virat Kohli) 2008 से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं. पिछले 17 सीजन में विराट ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई बार अकेले दम टीम को प्लेऑफ तक ले आए हैं.
  • दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिलने की वजह से वे आरसीबी को अभी तक चैंपियन नहीं बना सके हैं.
  • आईपीएल 2024 में भी कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए और औरेंज कैप होल्डर हैं लेकिन टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं इसका प्रभाव सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन पर पड़ा.
  • पहले हाफ में टीम के खराब प्रदर्शन का कारण यही रहा था. बाद में लगातार 6 मैच जीत टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन आरआर से हारकर एलिमिनेट हो गई है.
  • ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विराट की निराश फोटो देख फैंस उन्हें आरसीबी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- उठो खाओ, सोओ.. फिर गेंदबाजी करो, RCB को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले RR खिलाड़ी का खुलासा, बताया जीत का मूलमंत्र

8,000 बनाने वाले पहले बल्लेबाज

  • विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 2008 से आरसीबी का हिस्सा विराट ने लीग में अबतक 252 मैच खेले हैं.
  • 8 शतक और 55 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने कुल 8,004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.67 और स्ट्राइक रेट 131.97 रहा है.
  • कोहली सर्वाधिक रन के साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक शतक और अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं. कोहली आरसीबी का ब्रांड हैं.
  • आरसीबी की लोकप्रियता भी विराट कोहली से है. इसलिए जब तक वे क्रिकेट खेलेंगे शायद ही आरसीबी उन्हें छोड़े.

ये भी पढ़ें-  IPL 2024 से सफर खत्म होते ही मोहम्मद सिराज पर गिरी गाज, T20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! रिप्लेस करने को तैयार ये गेंदबाज