IPL 2024 से सफर खत्म होते ही Mohammed Siraj पर गिरी गाज, T20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! रिप्लेस करने को तैयार ये गेंदबाज
IPL 2024 से सफर खत्म होते ही Mohammed Siraj पर गिरी गाज, T20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! रिप्लेस करने को तैयार ये गेंदबाज

Mohammed Siraj: 22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 4 विकेट की हार के साथ आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर खत्म हो गया. आरसीबी का सफर खत्म होने के बाद टीम में शामिल विराट कोहली और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की नजर अब टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर लग गई है. इसी बीच सिराज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जो उनके लिए बेहद निराशाजनक है.

Mohammed Siraj हो सकते हैं बाहर

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. सिराज ने जमकर रन लुटाए हैं और विकेट लेने भी उन्हें सफलता नहीं मिली है.
  • सिराज ने 14 मैचों में 9.18 की औसत से रन लुटाए हैं और महज 15 विकेट लिए हैं. उनकी असफलता आरसीबी की असफलता का बड़ा कारण रही है.
  • उनके साथ विश्व कप में जाना भारतीय टीम के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में सिराज को विश्व कप टीम से ड्ऱॉप किया जा सकता है. बता दें कि आईसीसी ने 25 मई तक सभी टीमों को अपने स्कवॉड में बदलाव का विकल्प दिया है.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टी 20 विश्व कप में आवेश खान (Avesh Khan) का मौका दिया जा सकता है. आवेश का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • खासकर डेथ ओवरों में वे काफी किफायती रहे हैं और विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. ऐसे में सिराज की जगह विश्व कप में आवेश को टॉप 15 में जगह मिल सकती है.
  • आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 3 विकेट लेने वाले आवेश पहले से ही विश्व कप स्कवॉड के ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- हांथ बांधे रह जाएंगे पंत-राहुल- हार्दिक, भारत का अगला कप्तान बनने की दौड़ में आगे निकला ये खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर

  • आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2023 एलएसजी की तरफ से खेला था. एलएसजी ने आईपीएल 2024 से पहले आवेश को आरआर के साथ ट्रेड किया था.
  • आवेश की गेंदबाजी आरआर में जाने के बाद काफी सुधरी है. उन्हें टीम का समर्थन मिला है और लगातार मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया है.
  • आवेश ने सीजन में 15 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. अभी उनके पास कम से कम एक मैच और है. वे चाहें तो इस आंकड़े को और बेहतर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे या नहीं? अब खुद रिकी पोंटिंग ने खुलासा कर किया हैरान