Jitesh Sharma ने RCB की हार पर जताई खुशी, दिया ऐसा बयान सुनकर खौल जाएगा फ्रेंचाइजी फैंस का खून
Published - 24 May 2025, 11:21 AM | Updated - 24 May 2025, 11:34 AM

Table of Contents
Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया। इस मैच में आरसीबी को एसआरएच ने 42 रनों से मात दी है। आरसीबी पहले ही प्ले-ऑफ में अपना स्थान बना चुकी है, इसलिए इस मैच की हार से टीम को प्वाइंट्स टेबल के स्थान में फर्क पड़ेगा। लेकिन मैच में हार के बाद एसआरएच के खिलाफ आरसीबी की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हैरान करने वाली बात कह दी। उन्होंने टीम को मिली 42 रनों की हार पर जो बयान दिया, उसे सुनकर टीम के फैंस को मिर्ची लग गई है।
यह भी पढ़ें: 42 रनों से SRH ने आरसीबी को चटाई धूल
Jitesh Sharma बोले- 'ये मैच हारना अच्छा रहा'

आईपीएल 2025 में प्ले-ऑफ में अपनी सीट पक्की कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीती रात के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद टीम की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने हार का अच्छा बताया, उनका बयान सुनने के बाद आरसीबी ने हैरानी जाहिर की। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कहा कि
'मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा बन गए थे, मेरे पास कोई जवाब नहीं है कि RCB उस स्थिति से कैसे हारी। मुझे लगता है कि इंटेंसिटी में कमी थी, लेकिन ये मैच हारना अच्छा रहा। मैं आउट होने से निराश था, मैं टिम डेविड से मिलने की हालत में नहीं था, जो चोटिल थे। मुझे लगता है कि ये मैच हारना अच्छा था, अच्छी बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका लगना अच्छा है, हम आने वाले मैचों में अच्छी वापसी करेंगे।'
Jitesh Sharma की कप्तानी में RCB को मिली हार
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीती रात (24 मई) को मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी को पूरे 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ईशान किशन ने मैच में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके चलते टीम ने 232 रनों का टारगेट सेट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, टीम न 80 रनों पर विराट कोहली के तौर पर अपना पहला विकेट गंवाया। लेकिन फिर टीम लगातार विकेट गिरने के बीच एक गेंद बाकी रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। मैच में विराट कोहली (43 रन) और फिल सॉल्ट (62 रन), मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18) और जितेश शर्मा (24) ने सेकेंड डिजिट तक रन बनाए। लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: "हमें जंग लग गया", SRH से शर्मनाक हार के बाद जितेश शर्मा का अजीबो-गरीब बयान
Jitesh Sharma ने इंजर्ड रजत पाटीदार की जगह की कप्तानी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार को उंगली में फैक्चर की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने उनकी जगह कप्तानी की है। आरसीबी की प्वाइंट्स टेबल में स्थिती पर बात करें, तो टीम ने 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है। 17 अंक के साथ ही आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें- आरसीबी को हराकर इतिहास के पन्नों में दर्ज किया सनराइजर्स हैदराबाद ने ये रिकॉर्ड