SRH vs PBKS मैच से पहले बड़ा उलटफेर, अचानक टीम ने बदल दिया कप्तान, इस भारतीय को सौंपी कमान
Published - 18 May 2024, 11:44 AM

Table of Contents
Punjab Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) भी पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन की तरह रहा है. प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों और अनुभवी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बावजूद टीम एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही है. 13 मैच में 5 मैच जीतकर पंजाब किंग्स अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है. पंजाब (Punjab Kings) का सीजन का आखिरी मैच 19 मई को शाम 3:30 से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम एसआरएच (SRH vs PBKS) के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम के सामने बड़ी समस्या आ गई है.
धवन इंजर्ड, सैम करन लौटे
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सीजन की शुरुआत शिखर धवन की कप्तानी में की थी लेकिन 5 मैच के बाद वे इंजर्ड हो गए. धवन के टीम से बाहर होने के बाद पिछले 8 मैच में टीम की कप्तानी सैम करन ने संभाली थी.
- पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए करन इंग्लैंड लौट चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि हैदराबाद जैसी प्रचंड फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में पंजाब की कमान कौन संभालेगा.
ये खिलाड़ी बनेगा Punjab Kings का कप्तान
- शिखर धवन की इंजरी और सैम करन के इंग्लैंड लौटने के बाद सीजन के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) कर सकते हैं.
- जितेश को पंजाब ने सीजन की शुरुआत में उपकप्तान बनाया था इस वजह से शिखर की इंजरी के बाद जब सैम करन को कप्तान बनाया गया तो विवाद भी हुआ था कि उपकप्तान के रहते किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी क्यों दी गई थी.
- इस विवाद पर टीम के निदेशक संजय बांगड़ को सफाई देनी पड़ी थी. अंतत: पंजाब किंग्स की कप्तानी जितेश शर्मा करते नजर आ सकते हैं. आईपीएल में ये पहला मौका है जब एक सीजन में किसी फ्रेंचाइजी को तीसरा कप्तान लीड करेगा.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का अगले सीजन को लेकर क्या है मुंबई इंडियंस के साथ प्लान, खुद हेडकोच ने राज से हटाया पर्दा
प्रदर्शन पर नजर
- आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल थे और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान टी 20 सीरीज का हिस्सा थे.
- माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में जगह दिला सकता है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का भरपूर मौका मिला लेकिन वे फ्लॉप रहे.
- 13 मैचों जितेश सिर्फ 155 रन बना सके. इस प्रदर्शन के बाद पंजाब (Punjab Kings) उन्हें अगले सीजन रिटेन करेगी इसमें भी शक है.
- बहरहाल आखिरी मैच में उनके पास कप्तान के रुप में हैदराबाद के खिलाफ पंजाब को जीत दिलवाने के साथ ही खुद का प्रदर्शन सुधारने का भी मौका होगा.
Tagged:
jitesh sharma IPL 2024 SRH vs PBKS PUNJAB KINGS