New Update
पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू किया था। इसके तहत प्रत्येक टीम एक अतिरिक्त खिलाड़ी का उपयोग कर सकती है। लेकिन अब यह रुल सवालों के घेरे में आ गया है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने इम्पैक्ट प्लेयर रुल की आलोचना की है। इसी कड़ी में अब बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अगले साल से यह नियम रद्द हो सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....
IPL के इम्पैक्ट प्लेयर के रुल पर Jay Shah का बयान
- दरअसल, आईपीएल के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर से ऑलराउंडर्स को काफी नुकसान हो रहा है। क्योंकि उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी इम्पैक्ट प्लेयर के रुल की निंदा की थी।
- वहीं, अब बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने दावा किया है कि यह नियम परमानेंट नहीं है। इसकी एक बार फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद जो नतीजा आएगा उससे तय होगा कि ये नियम आईपीएल में रहेगा या नहीं। उन्होंने कहा,
- "इम्पैक्ट प्लेयर नियम को टेस्ट केस के तौर पर लाया गया था, इसका एक अच्छा पक्ष है कि इससे दो अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल जाता है।"
- "क्या ये जरूरी नहीं कि दो और भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला? इससे प्रतिद्वंद्विता भी बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद अगर खिलाड़ियों को लगता है कि यह सही नहीं है, तो हम इस पर बात करेंगे।"
- "हालांकि बोर्ड से अभी तक किसी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कुछ नहीं कहा है। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हम मीटिंग करेंगे और इसको लेकर फैसला लेंगे।"
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद होगा बड़ा फैसला
- मुंबई में मीडिया के सवालों का आगे जवाब देते हुए जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि इमपकत प्लेयर से फायदा हुआ है। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के साथ मीटिंग होगी, जिसका हिस्सा ब्रॉडकास्टर्स भी होंगे।
- इस बैठक में इम्पैक्ट प्लेयर के नियमों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया, "टी20 वर्ल्ड कप के बाद हम खिलाड़ियों से, फ्रेंचाइजी टीमों से और ब्रॉडकास्टर्स से बात करेंगे और फैसला लेंगे कि आगे क्या करना है। यह कोई परमानेंट नियम नहीं है।"
- गौरतलब है कि खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रुल का गेंदबाजों पर अलग असर हो रहा है। क्योंकि इसकी वजह से बल्लेबाजों को ही फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां