Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच शनिवार 27 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मैच है. इससे पहले जब टूर्नामेंट में दोनों का आमना-सामना हुआ था तो मुंबई ने दिल्ली को हराया था.
अब ये दोनों टीमें आईपीएल 2024 में एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं. इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. इस मैच से पहले टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह नेट्स पर कहर बरपा रहे हैं. खास बात ये है कि उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से नेट पर कहर बरपाया है.
नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान Jasprit Bumrah का कहर
- आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर छाये हुए हैं.
- वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अपने लय में नजर आ रहे हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने अपने मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बुमराह गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं.
- दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले बुमराह का ये बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Jasprit Bumrah is working hard on his batting. 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2024
- Great news for Indian team...!!!pic.twitter.com/Yk2u0ucNcp
तेज गेंदबाज ने लगाए लंबे-लंबे शॉट
- वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं.
- इस दौरान यह भी दिख रहा है कि बुमराह गेंद को चौके और छक्के में तब्दील कर रहे हैं.
- बल्लेबाजी के दौरान बुमराह को आप कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव और पुल हर तरह के शॉट लगाते हुए देख सकते हैं.
- मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज को बॉलिंग और बैटिंग करते देख फैंस काफी खुश हैं, यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Jasprit Bumrah ने लिए 13 विकेट
- गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं.
- उन्होंने आठ मैचों में 6 की इकोनॉमी और 14 की स्ट्राइक रेट से 13 विकेट लिए हैं. आंकड़ों से समझा जा सकता है कि मौजूदा सीजन में बुमराह कितनी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं.
- अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सभी भारतीय फैंस को उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत के लिए इसी तरह का प्रदर्शन करेगा.