'उसे पसंद करना पड़ेगा...', हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
Published - 14 Apr 2024, 05:51 AM

Table of Contents
Ishan Kishan-Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर फैंस बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वह लगभग हर मैच में दर्शकों के निशाने पर बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक हर जगह उन्हें ट्रोल करने का यूजर्स एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब इस मामले पर मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
Ishan Kishan ने Hardik Pandya का किया समर्थन
- आरसीबी के खिलाफ मैच में 69 रन की शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आये.
- इस दौरान उनसे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर चल रहे मामले पर सवाल किया गया.
- तो उन्होंने जवाब दिया कि हार्दिक किसी भी चुनौती से नहीं डरते हैं और आने वाले दिनों में वही फैंस उन्हें फिर से पसंद करने लगेंगे.
- ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को चुनौतियां पसंद हैं. वह पहले भी इसी स्थिति में थे और अब भी इसी स्थिति में हैं. वह ऐसे इंसान नहीं हैं जो आगे आकर इस बारे में बात करेंगे. मैं जानता हूं कि वह ऐसा खिलाड़ी है, जो मैदान के बाहर कड़ी मेहनत करता है. वह मैदान पर बिल्कुल अलग स्तर पर हैं."
लोग उन्हें फिर से पसंद करने लगेंगे- ईशान किशन
- ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार मुंबई के कप्तान की हो रही ट्रोलिंग पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, "मुझे पता है कि वह (Hardik Pandya) इसका आनंद ले रहे होंगे. मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. वे आनंद ले रहे होंगे. वह चुनौतियों के लिए तैयार हैं क्योंकि आप प्रशंसकों से शिकायत नहीं कर सकते.
- वे अपनी अपेक्षाओं के साथ आयेंगे अपनी बात रखेंगे. लेकिन साथ ही मैं जानता हूं कि हार्दिक कैसा सोचता है. मैं जानता हूं कि आने वाले मैचों में वह बल्ले से ऐसा करेगा और फिर लोग उसे पसंद करने लगेंगे."
जीत की पटरी पर लौट चुकी है मुंबई इंडियंस
- गौरतलब है कि जब से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
- लोगों को ये पसंद नहीं आया कि रोहित शर्मा की जगह उन्हें कैसे ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
- फिर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हार्दिक की कप्तानी में टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा.
- लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद मुंबई अपनी जीत की पटरी पर लौट चुकी है.
- दिल्ली के बाद आरसीबी को भी अपने घर में MI पलटन रौंद चुकी है. अब मुंबई की अगली भिड़ंत चेन्नई से रविवार 14 अप्रैल को है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बाद ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Tagged:
Mumbai Indians ISHAN KISHAN IPL 2024 hardik pandya