ईशान किशन पर IPL 2024 के बीच टूटा मुसीबतों का पहाड़, दिल्ली के खिलाफ की गई इस हरकत पर BCCI ने सुनाई सख्त सजा
Published - 28 Apr 2024, 06:45 AM

Table of Contents
Ishan Kishan: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले वे भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए फिर बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला. आईपीएल 2024 में उन्हें उम्मीद थी कि अच्छा प्रदर्शन कर टी 20 विश्व कप के लिए दावेदारी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वो आईपीएल (IPL 2024) में भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जहां हार का सामना करना पड़ा वहीं किशन की मुश्किल भी बढ़ गई.
Ishan Kishan की फीस कटी
- दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच हुए मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग की अनुशासन समीति ने कठोर एक्शन लेते हुए उनकी 10 प्रतिशत मैच फीस काट ली है.
- किशन को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 का दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है.
- अगर खिलाड़ी का व्यवहार क्रिकेट की साधारण गतिविधियों की तरह नहीं रहता. वह जानबूझकर कुछ ऐसा करता है जिससे विकेट, क्रिकेट के सामान, कपड़े, एडवर्टाइजिंग बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रुम के दरवाजे, शीशे या खिड़कियों को नुकसान पहुँचता है तो उसे आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 का दोषी मानते हुए सजा सुनाई जाती है.
- ईशान ने अंपायर्स के सामने अपनी गलती मान ली है. हालांकि किशन की गलती क्या थी इस पर कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- “ये कभी नहीं जीतेंगे”, विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने RCB को लेकर की भविष्यवाणी, कह डाली चुभने वाली बात
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे ईशान किशन
- मुंबई इंडियंस जब 258 का बड़ा लक्ष्य हासिल करने उतरी तो उसे ईशान किशन (Ishan Kishan) से एक लंबी और विस्फोटक पारी की जरुरत थी.
- ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने खेली थी. ईशान ऐसा करने में असफल रहे.
- वे 14 गेंद में 4 चौके की मदद से 20 के स्कोर पर मुकेश कुमार की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.
IPL 2024 में प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 की जब शुरुआत हुई थी तो टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जाने के दावेदार ईशान किशन भी थे.
- एक तरफ जहां दूसरे विकेटकीपर जिनमें संजू सैमसन, ऋषभ पंत का नाम शामिल है, अच्छा प्रजर्शन कर रहे हैं वहीं ईशान (Ishan Kishan) लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
- किशन की असफलता ने विश्व कप में चयन की किसी भी संभावना को समाप्त कर दिया है. किशन ने सीजन में 9 मैच खेले हैं और 23.56 की साधारण औसत से 212 रन बनाए.
- उन्होंने एकमात्र अर्धशतक लगाया है. शीर्ष स्कोर 69 है. स्ट्राइक रेट उनका 165.63 रहा है. इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम विश्व कप की शामिल किए जाने की किसी भी संभावना से बाहर हो चुका है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लगाई शेर सी दहाड़, T20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार, संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रन जड़कर BCCI को दिखाया आईना
Tagged:
Mumbai Indians ISHAN KISHAN DC VS MI IPL 2024 bcci