New Update
Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. आईपीएल 2024 को विश्व कप की तैयारी के रुप में देखा जा रहा है लेकिन रोहित पिछले 7 मैच से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. भारतीय टीम की कप्तानी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले रोहित के खराब फॉर्म ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है साथ ही उनपर कई सवाल भी उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित (Rohit Sharma) जानबूझकर खराब बैटिंग कर रहे हैं.
सीजन की शुरुआत थी शानदार
- आईपीएल 2024 की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार अंदाज में की थी.
- शुरुआती कई मैचों में छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेलने के बाद सीएसके के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था.
- शुरुआती 6 मैचों में रोहित ने 261 रन बनाए थे. इस फॉर्म को देख मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट फैंस भी खुश थे.
- रोहित की ये फॉर्म विश्व कप के लिहाज से भी काफी अहम थी. सीजन के दूसरे हाफ में हिटमैन की फॉर्म में बड़ी गिरावट दिखी है.
सीजन के दूसरे हाफ में रहे फ्लॉप
- आईपीएल 2024 के शुरुआती 6 मैच में एक शतक सहित 261 रन बनाने वाले रोहित (Rohit Sharma) बाद के 7 मैचों में महज 88 रन बना पाए हैं. वे कई बार शून्य पर भी आउट हुए हैं.
- उनकी खराब बल्लेबाजी का असर मुंबई के प्रदर्शन पर पड़ा है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम रही है.
- सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित 6 मैच के बाद अचानक आउट ऑफ फॉर्म हो गए.
Rohit Sharma हार्दिक से बदला तो नहीं ले रहे?
- आईपीएल 2024 से पहले जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी उस समय फैंस और विशेषज्ञों ने टीम मैनेजमेंट और हार्दिक के खिलाफ विरोध के स्वर उठाए थे.
- रोहित ने उस समय कुछ नहीं बोला था. सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक मुंबई की कप्तानी जाने पर हिटमैन का कोई बयान नहीं आया है. शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था.
- आखिरी 7 मैचों में रोहित के खराब प्रदर्शन की वजह कप्तानी जाने की निराशा भी हो सकती है. हो सकता है कि रोहित नहीं चाहते हों कि उनकी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई जीते और प्रशंसा हार्दिक की हो.
- इसलिए वे जानबूझकर परफॉर्म नहीं कर रहे हों. वैसे भी अभिषेक नायर के साथ वायरल वीडियो में रोहित कह चुके हैं कि ये उनका एमआई के साथ आखिरी साल है.
- ऐसे में जाते जाते रोहित अब अपना कुछ भी बेहतर मुंबई को नहीं देना चाहते जिसने उनके साथ धोखा किया. इसका खामियाजा हार्दिक को भुगतना पड़ रहा है.
- बता दें कि 2013 से 2023 के बीच अपनी कप्तानी में रोहित 5 बार एमआई को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.