हार्दिक पांड्या की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, अब एक और शर्मनाक हार पर भड़का ये दिग्गज, लगाए MI के कप्तान पर गंभीर आरोप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, अब एक और शर्मनाक हार पर भड़का ये दिग्गज, लगाए MI के कप्तान पर गंभीर आरोप

Hardik Pandya: 30 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए महज 144 रन बनाए थे.

145 के लक्ष्य को एलएसजी ने 6 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. सीजन के 10 मैचों में एमआई की ये 7 वीं हार थी. इस हार के साथ ही एमआई प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. एमआई की हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने पांड्या की कप्तानी पर तंज कसा है.

Hardik Pandya की कप्तानी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल

  • लखनऊ के खिलाफ मुंबई की 4 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर तंज कसा है और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
  • इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, "मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन बिना जसप्रीत बुमराह के प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया था. लेकिन इस सीजन बुमराह के होने के बाद भी क्वालिफाई नहीं कर सके.
  • इसकी वजह टीम को ग्राउंड पर बेहतर तरीके से मैनेज नहीं किया जाना है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अनेकों गलतिया की हैं. ये एक सच्चाई है."

ये भी पढ़ें- भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया का यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, अब आधी हुई कंगारू टीम की ताकत

हार्दिक के ये निर्णय भी सवालों के घेरे में

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नए प्रयोग करने की कोशिश की है जो असफल रहे हैं.
  • असफलता के बावजूद उन्होंने अपने प्रयोग में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं जिसका खामियाजा टीम को हार के रुप में उठाना पड़ा है.
  • हार्दिक ने कई मैचों में जसप्रीत बुमराह से शुरुआती ओवरों गेंदबाजी नहीं कराई. इस कारण विपक्षी बल्लेबाज सेट हो गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
  • आकाश मधवाल जैसे गेंदबाज को बाहर रखना भी समझ से परे हैं. शुरुआती कुछ मैच बाहर रहने के बाद आकाश टीम आए और कुछ मैच बाद ही बाहर हो गए.
  • बुमराह ने बल्लेबाजी ऑर्डर में भी काफी बदलाव किए हैं. किसी भी बैटर की जगह अधिकांश मैचों में फिक्स नहीं रही है.
  • ग्राउंड पर भी फिल्ड सेटिंग में पांड्या सटीक नहीं रहे हैं और इस वजह मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में दुर्गति हो गई है.

कप्तान का प्रदर्शन भी निराशाजक

  • बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए ये सीजन निराशाजनक रहा ही है. वे खिलाड़ी के रुप में भी सफल साबित नहीं हो पाए हैं.
  • 10 मैचों में वे सिर्फ 197 रन बना सके हैं जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है.
  • इसके अलावा वे सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 11 रही है. इस तरह हार्दिक का ये सीजन कप्तान और खिलाड़ी के रुप में निराशाजनक रहा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 इस भारतीय खिलाड़ी के लिए साबित हुआ पनौती, बिना गलती किये T20 वर्ल्ड कप से धोना पड़ेगा हाथ

hardik pandya Mumbai Indians Irfan Pathan mi IPL 2024