New Update
भारतीय खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) इन दिनों फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिल में खास जगह बना ली है. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में शशांक सिंह 28 गेंदों में नाबाद 68 रनों की अविश्वसनीय मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने अपने पिता का वो सपना सच कर दिखाया है, जो उन्होंने बहुत समय पहले देखा था. अब बेटा IPL में स्टार नहीं बल्कि सुपरस्टार बन चुका है. कौन है उनके पिता, और कैसी रही जिंदगी आइये जानते हैं.
Shashank Singh ने खेली विस्फोटक पारी
- पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ 261 रनों का विशाल जैसा स्कोर बड़ी आसनी से 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. किसी जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली.
- लेकिन, जिस खिलाड़ी ने टॉप-गियर से कब 5वें गियर में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीता दिया. उसका अंदाजा तो विपक्षी कप्तान श्रेय्यर को भी नहीं होगा!
- शशांक सिंह (Shashank Singh) ने बल्ले से कहर ढाहते हुए मात्र 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन ठौक दिए.
- उनके 242.86 के स्ट्राइक रेट के आगे 261 रनों का टोटल भी बौना साबित हुआ और 8 गेंदे भी बच गई.
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बनें स्टार
- इंडियन प्रीमियर लीग में जिस अनकैप्ड खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उस प्लेयर का नाम शशांक सिंह (Shashank Singh) है. यह खिलाड़ी अलग ही अंदाज में बैटिंग कर रहा है. मानों उन्हें गेंद बॉल नहीं बल्कि फुटबॉल नजर आ रही हो. शशांक के बल्ले पर जो भी गेंद आती है मानों उस पर चौके-छक्के की छाप लगी है.
- शशांक IPL में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर रातों रात स्टार बन गए हैं. फैंस उन्हें हर मैच में खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने अपने पिता का सपना सच कर दिखाया है.
- दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शशांक ने बताया कि "पापा का सपना था कि मैं क्रिकेटर बनूं."
IPS ऑफिसर हैं शशांक के पिता
- आपको जानकर हैरानी होगी कि शशांक सिंह के पिता आईपीएस ऑफिसर हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट बनने का सपना बेटे शशांक का नहीं था, बल्कि ऐसा उनके पिता चाहते थे.
- हालांकि ये बात कई लोगों के लिए परेशान करने वाली है कि, जब वो खुद IPS ऑफिसर जैसे इतने बड़े पद पर हैं तो बेटे को क्रिकेटर क्यों बनते देखना चाहते थे.
- तो इसका खुलासा हाल ही में शशांक सिंह ने करते हुआ बताया कि उनके पिता एक दौर में क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे. लेकिन, उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. इसलिए बेटे के जरिए पूरा करने फैसला किया था.
मालकिन प्रीति जिंटा की गलती टीम के लिए बनी वरदान
- पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा IPL 2024 की निलामी में एक बड़ी गलती कर बैठी. उन्होंने ऑक्शन में गलती से शशांक सिंह (Shashank Singh) को खरीद लिया. जबकि वह उनके नाम राशि किसी ओर प्लेयर को लेना चाहती थी, प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को वापस करने की पूरी कोशिश भी की.
- लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. उन्हें मजबूरन इस प्लेयर को 20 लाख में खरीदना ही पड़ा. लेकिन, प्रीति जिंटा की यह गतलती फ्रेंचाइजी के लिए वरदान साबित हो रही है. शशांक सिंह ने पंजाब के लिए फिनिशर की बखूबी भूमिका निभाई है. IPL 2024 में शशांक 9 मैचों में 65.75 की एवरेज से 263 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: एक-एक पैसे के मोहताज हुए एमएस धोनी? दोस्त से मांगने पड़े 600 रूपये, मैसेज देख दंग रह गए फैंस