IPL 2025 Points Table: 70 मैचों के बाद क्या है 10 टीमों का हाल, टॉप-2 में पंजाब-RCB, तो 9 CSK बेहाल

Published - 28 May 2025, 12:04 AM | Updated - 28 May 2025, 12:15 AM

IPL 2025 Points Table 49

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप-2 में जगह पक्की करने में सफल रही।

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने ऋषभ पंत के शतक की मदद से 228 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में 230 रन बनाए। ऐसे में अब आइए जानते हैं कि LSG vs RCB मैच के बाद अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) के टॉप-4 के क्या हाल हैं?

LSG vs RCB: ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

Rishabh Pant Ipl 2025

लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 25 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के का विकेट खो दिया।

उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभालते हुए शानदार शतक जड़ा और टीम के स्कोरबोर्ड को 227 तक पहुंचा दिया। वह 61 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद वापसी लौटे।

बेंगलुरु के हाथ लगी जीत

दूसरे पारी में दिए गए टारगेट को हासिल करने एक लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 5.4 ओवर में फिल साल्ट के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 90 रन के स्कोर पर ही आरसीबी ने तीन विकेट खो दी। हालांकि, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर रन बनाना जारी रखा।

मगर 11.2 ओवर में आवेश खान की गेंद पर वह आयुष बढोनी के हाथों आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों में 54 रन बनाए। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू किया और 33 गेंदों में 85 रन जड़कर रॉयल चैलेंजर्स के स्कोरबोर्ड को 230 तक पहुंचा दिया, जिसके चलते उसके हाथ छह विकेट से जीत लगी। यह मैच जीतने के बाद आरसीबी को पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में तगड़ा फायदा हुआ है।

IPL 2025 Points Table में RCB की हुई चांदी

LSG vs RCB मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की टॉप-4 टीमों का खुलासा हो गया है। 0.372 के नेट रन रेट और 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पहले पायदान पर काबिज है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नेट रन रेट कम होने की वजह से दूसरे पायदान पर रहना पड़ा। उसके खाते में इस समय 19 पॉइंट्स और 0.301 रन रेट हैं। गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर विराजमान है।

IPL 2025 Points Table की टॉप-2 टीमों का होगा आमना-सामना

लिहाजा, अब 29 मई को खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक-दूसरे से भिड़ेगी। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम का सामना करना होगा। दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम ही फाइनल का टिकट अपने नाम कर पाएगी।

पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी। बता दें कि एलिमिनेटर मैच 30 मई और क्वालीफायर-2 एक जून को खेला जाएगा। 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम खिताबी मैच की मेजबानी करेगा।

IPL 2025 Points Table के टॉप-4 में मौजूद हैं ये टीमें

पोजीशन टीम M W L N/R अंक NRR
1 पंजाब किंग्स 14 9 4 1 19 0.372
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 9 4 1 19 0.301
3 गुजरात टाइटंस 14 9 5 0 18 0.254
4 मुंबई इंडियंस 14 8 6 0 16 1.142
5 दिल्ली कैपिटल्स 14 7 6 1 15 0.011
6 सनराइज़र्स हैदराबाद 14 6 7 1 13 -0.241
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 14 6 8 0 12 -0.376
8 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 5 7 2 12 -0.305
9 राजस्थान रॉयल्स 14 4 10 0 8 -0.549
10 चेन्नई सुपर किंग्स 14 4 10 0 8 -0.647

यह भी पढ़ें: टॉप-2 में जगह पक्की न कर पाने के बाद हार्दिक पंड्या ने दिया अजीबोगरीब बयान

यह भी पढ़ें: LSG vs RCB: बेंगलुरु की गेंदबाजी की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

Tagged:

IPL 2025 Points Table IPL 2025 LSG vs RCB