LSG vs RCB: लीग मैच में आखिरी बार भिड़ेंगी लखनऊ-बेंगलुरु, पंत का चहेता खिलाड़ी लौटा वापस, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
Published - 26 May 2025, 05:13 PM | Updated - 26 May 2025, 05:14 PM

Table of Contents
LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार (27 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को आयोजित करने की जिम्मेदारी लखनऊ स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। एलएसजी ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था तो अब वह आरसीबी (LSG vs RCB) को हराकर आईपीएल 2025 का सुगत अंत करना चाहेगी। वहीं, इस मैच में कप्तान पंत किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं चलिए आपको बताते हैं।
एडन-मार्श करेंगे पारी की शुरुआत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के लिए आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श और एडन मार्करन की सुपर हिट सलामी जोड़ी ने टीम को कई शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, इस सीजन के आखिरी मैच में भी कप्तान पंत को अपने इन दोनों सलामी जोड़ी से एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद होगी। बता दें कि मार्श ने इस सीजन 12 पारियों में 560 रन बनाए हैं तो मार्करम ने 13 पारियों में 486 रन बनाए हैं। अगर लखनऊ को अपने आखिरी मुकाबले में जीत सुनिश्चित करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को रन बनाना बेहद जरूरी होगा।
कप्तान लौटे फॉर्म में!
मिचेल-मार्करम के अलावा नंबर तीन पर निकोलस पूरन टीम के लिए काफी उपयोगी बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पूरन ने सिर्फ 27 गेंदों पर नाबाद 56 की पारी पारी खेली तो कप्तान ऋषभ पंत ने अभी आकर बल्ले से 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए हैं। पंत ने अपनी इस छोटी, लेकिन उपयोगी पारी से फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। अब देखना होगा कि बेंगलुरु (LSG vs RCB) के खिलाफ ऋषभ पंत के बल्ले से कितने रनों की पारी देखने को मिलती है।
दिग्वेश राठी की वापसी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के स्टार लेग स्पिनर दिग्वेश राठी बैन के चलते पिछले मैच में खेलते नहीं दिखाई दिए थे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक बार फिर दिग्वेश की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वहीं, शुरुआती मुकाबलों में बाहर रहने वाले शाहबाज अहमद को इस मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है तो खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान की आखिरी मैच में छुट्टी की जा सकती है। बता दें कि आवेश का प्रदर्शन इस सीजन बेहद साधारण रहा है, जिसके चलते आखिरी मैच में उनकी जगह हिम्मत सिंह को मौका दिया जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आकाश सिंह, विलियम ओरुर्के
इम्पैक्ट प्लेयर- दिग्वेश राठी
ये भी पढ़ें- Mitchell Starc ने IPL सनसनी Vaibhav Suryavanshi को 6 गेंदों में आउट करने का किया दावा ? सोशल मीडिया पर हुआ वायरल