IPL 2025 Auction: 8.40 करोड़ से 95 लाख पर आ गिरा ये भारतीय खिलाड़ी, 1 साल में अर्श से फर्श पर कीमत

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के डे-वन में भरपूर रोमांच देखने को मिला. कई खिलाड़ियों रातों रात करोड़पति बन गए तो एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा रहा जिसे 18वें सीजन तौर पर 7. 45 करोड़ का नुकसान हो गया....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 Auction: 8.40 करोड़ से 95 लाख पर आ गिरा ये भारतीय खिलाड़ी, 1 साल में अर्श से फर्श पर कीमत

IPL 2025 Auction: 8.40 करोड़ से 95 लाख पर आ गिरा ये भारतीय खिलाड़ी, 1 साल में अर्श से फर्श पर कीमत

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के लिए दुबई के जेद्दा में आयोजित किया गया. डे-वन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में भरपूर रोमांच देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें LSG ने सबसे ऊंची बोली 27 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

वहीं इस मेगा ऑक्शन में एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी रहा. जिसके पिछले साल जबरदस्त रकम मिली थी. जबकि मेगा ऑक्शन में महंगा बिकनी कि उम्मीद थी. लेकिन, इसके बिल्कुल विपरीत देखने को मिला. डेब्यू सीजन के बाद अर्श से फर्श पर आ गया यह भारतीय खिलाड़ी....

IPL 2025 Auction में औने-पौने दाम में बिका ये भारतीय 

IPL 2025 Auction में औने-पौने दाम में बिका ये भारतीय 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के डे-वन कई खिलाड़ियों को उम्मीदों से ज्यादा कीमत मिली तो वहीं अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावना को किसी ने पचास लाख में भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. यहीं आईपीएल की खासियत है कि यहां खिलाड़ी रातों रात स्टार बन जाता है. उसे ऑक्शन में इतने पैसे मिल जाते हैं जिसके बार में शायद उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.

वहीं एक भारतीय खिलाड़ी के साथ मेगा ऑक्शन में बड़ा खेला गया गया. महज एक साल में भारतीय खिलाड़ी कीमत के मामले में काफी कम पैसों में बिका. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) है. जिन्हें दिल्ली की टीम ने औने-पौने दाम में खरीद लिया. 

Sameer Rizvi को हुआ 7.45 करोड़ का नुकसान

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) ऑक्शन में खरीददार मिल गया है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीद लिया है. फैंस के उनकी कीमत जानकर थोड़ा झटका लग सकता है. जी, हा, उन्हें दिल्ली ने महज 95 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि पिछले साल सीएसके लिए आईपीएल में डेब्यू करने को मिला था. जिन्हें CSK उन्हें 2024 की नीलामी में चेन्नई ने 8.40 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था. इस हिसाब उन्हें पूरे 7.45 करोड़ का भारी नुकसान हुआ. 

CSK के लिए 2024 के लिए किया था डेब्यू

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) की बात करें तो पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का सपना पूरा हुआ था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. पहले ही मैच में राशिद खान के ओवर में बैक टू बैक छक्के लगाए थे. रिजवी ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था. बता दें कि समीर रिजवी साल 2024 में काफी नीचे बैटिंग करने को मिला. उन्होंने 8 मैचों जरूर खेले,लेकिन, उन्हे ज्यादा बॉल खेलने को नहीं मिली. यही कारणा है कि रिजवी ने 51 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़े: राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर के लिए कर दी सारी हदें पार, इतने करोड़ की बोली लगाकर नीता अंबानी का तोड़ा घमंड
  

Delhi Capitals IPL 2025 Mega auction Sameer Rizvi