राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर के लिए कर दी सारी हदें पार, इतने करोड़ की बोली लगाकर नीता अंबानी का तोड़ा घमंड

मुंबई इंडियंस की टीम अपने एक्स खिलाड़ियों को बैक करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देती है. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स ने नीता अंबानी का सपना तोड़ दिया. तेज गेंदबाज Jofra Archer के लिए पानी की तरह बहा दिया पैसा....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
राजस्थान ने मुंबई इंडियंस के Jofra archer के लिए कर दी सारी हदें पार, इतने करोड़ की बोली लगाकर नीता अंबानी तोड़ा घमंड

राजस्थान ने मुंबई इंडियंस के Jofra archer के लिए कर दी सारी हदें पार, इतने करोड़ की बोली लगाकर नीता अंबानी का तोड़ा घमंड

Jofra Archer: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के लिए 24 नवंबर 2024 डे-1 के लिए नीलामी की गई. उससे पहले फैंस मेगा ऑक्शन को लेकर लोग यह जानने को बेताब हैं कि उनका चहेता खिलाड़ी अगली बार किस टीम की तरफ से खेलना. उसका इंतजार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. इस राज से पर्दा उठ चुका है.

जी हा, रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मुंबई इंडियंस की नाक के निचे से चुरा लिया. नीताब अंबानी देखी रह गई. आरआर ने IPL 2025 के लिए इंग्लैंड़ के इस खिलाड़ी को मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया. आइए जानते हैं जोफ्रा आर्चर कितनी कीमत मिली....

Jofra Archer को राजस्थान ने इतने करोड़ में खरीदा 

 Jofra Archer को राजस्थान ने इतने करोड़ में खरीदा 

मुंबई इंडियंस की टीम अपने एक्स खिलाड़ियों को में खरीदने के लि जानी जाती है. ऐसा ही कुछ जेद्दा में देखने के मिला. ऑक्शन टेबल पर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का नाम आते नीता अंबानी में बोली लगाई में कोई भी देरी नहीं की और बीडिंग में कूद पड़ी. उन्होंने अंत तक आर्चर को खरीदने का प्रयास किया. लखनऊ की टीम 8.25 करोड़ी बोली लगाकर पीछे हट गई.

जिसके बाद मुंबई के लगा कि उन्हें सफलता मिल गई. लेकिन, अचानक नीलामी में राजस्थान की एंट्री हो जाती है. वह नीलामी के काफी आगे ले जाते हुए जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ में खरीद लेते हैं. जिसके बाद मजूबन अपने पर्स देखते हुए नीता अंबानी को अपने हाथ पीछे हटाने पड़ जाते हैं. इस इंग्लिश खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में कांटे की टक्कर देखने को मिली. 

मुंबई के लिए खेल चुके हैं जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो चुकी है, इससे पहले आरआर ने उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. इसके बाद आर्चर ने 22 अप्रैल 2018 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण किया, जब उन्होंने 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मुंबई इस खिलाड़ी की अहमियत जानती है. इसलिए नीता अंबानी ने उन्हें खरीदने के लिए पूरा जोर भी लगाया. मगर, खरीदने में असफल रही.

IPL करियर में कुछ ऐसा रहा है करियर 

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को आईपीएल में खेलने का कोई खास अनुभव नहीं है. लेजोफ्रा आर्चर आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन सीजन 2018, 2019 और 2020 में खेले. बता दें कि किन, इंटरनेशनल में काफी  अच्छी प्रदर्शन किया है. आर्चर काफी अनुभवी गेंदबाज है. टी20 में काफी किफायती साबित होते हैं. उन्होंने आईपीएळ में अभी तक कुल 35 मैच खेले जिसमें उनके नाम 45 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़े: ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले ODI में 80 रनों से चटाई धूल, कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका 20 रनों का आकंड़

jofra archer mumbai indian IPL 2025 Mega auction rajasthan royals IPL 2025