SRH vs GT मैच धुलने से इस टीम की चमकी किस्मत, तो RCB-CSK में से जानिए किसको हुआ तगड़ा नुकसान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: SRH vs GT मैच धुलने से इस टीम की चमकी किस्मत, RCB-CSK में से जानिए किसको हुआ तगड़ा नुकसान

जैसे-जैसे आईपीएल 2024 का कारवां अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में रोमांचक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। GT vs KKR के बाद SRH vs GT मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। इसकी वजह से आईपीएल 2024 अंक तालिका में दिलचस्प मोड़ आ गया है।

मुकाबले के रद्द हो जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने राहत की सांस ली है। आइए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच स्थगित होने के बाद अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) का क्या हाल है?

IPL 2024 Points Table हुई रोमांचक

  • आईपीएल 2024 का ग्रुप स्टेज खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 19 मई को समूह चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, प्लेऑफ़ में जाने वाली तीन टीम मिल गई है।
  • दरअसल, 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला खेला जाना था। लेकिन हैदराबाद में लगातार बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका, जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया।
  • इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ़ का टिकट हासिल कर लिया और क्वालिफ़ाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। SRH vs GT मैच से पहले हैदराबाद के खाते में 14 अंक थे।
  • हालांकि, मैच स्थगित होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया। इसलिए, SRH के पास अब 15 अंक हैं, जिसके आधार पर वह IPL 2024 Points Table में टॉप-3 में पहुंच गई और उसने प्लेऑफ में जगह बनाई।

बैंगलुरु के लिए बड़ी मुश्किलें

  • गौरतलब है कि SRH vs GT मैच के रद्द हो जाने की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, उसे शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2024 का अपना आखिरी मुकाबला खेलना है।
  • लेकिन खबरें हैं इस मैच के भी बारिश में धुलने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी और सीएसके प्लेऑफ़ में जाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
  • लेकिन अगर RCB vs CSK मैच खेला भी जाता है तो बैंगलुरु को 18 रनों या 11 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वो प्लेऑफ़ में जगह बना पाए।
  • अगर वह ऐसा करने में विफल रहती है तो भी उसका आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो जाएगा।
  • दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने का एकमात्र सिनेरियो यह है कि अगर आरसीबी 18 रन से जीतती है या 11 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज करती है, अन्यथा वह इस दौड़ में सुरक्षित रहेगी।
  • इसके अलावा राजस्थान की टॉप-2 में जगह सुरक्षित है, अगर हैदराबाद आज जीत दर्ज करती तो रॉयलस को तीसरे स्थान पर आना पड़ता।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  NR नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 13 9 3 1 1.428 19
2 RR 13 8 5 0 0.273 16
3 SRH 13 7 5 1 0.406 15
4 CSK 13 7 6 0 0.528 14
5 DC 14 7 7 0 -0.377 14
6 RCB 13 6 7 0 0.387 12
7 LSG 13 6 7 0 -0.787 12
8 GT 14 5 7 2 -1.063 12
9 PBKS 13 5 8 0 -0.347 10
10 MI 13 4 9 0 -0.271 8

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SRH vs GT RCB vs CSK IPL 2024 IPL 2024 Points Table