New Update
इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने आखिरी पढ़ाव की ओर बढ़ चुका है। अब तक आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में कई फेरबदल देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत की है, जबकि कुछ टीमों पर आईपीएल 2024 से बाहर होने की तलवार लटक रही है। तो आइए जानते हैं कि 46 मैच हो जाने के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) के क्या हाल है?
IPL 2024 Points Table के टॉप-4 पर है ये टीमें
- रविवार यानी 28 अप्रैल को आईपीएल 2024 का डबल हेडर मैच खेला गया। दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को चुनौती दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल एंड कंपनी ने 200 रन बनाए।
- जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (70) और विल जैक्स (100) की धुआंधार पारी के बदौलत 16 ओवर में ही 206 रन जड़ दिए और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
- शाम को हुई CSK vs SRH भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड (98) की तूफ़ानी पारी के दम पर 213 रन का टारगेट सेट किया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद 18.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और 78 रन से बड़ी हार झेली।
- इन दोनों मैच के बाद बात की जाए आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) की तो गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद भी बैंगलुरु के सिर पर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है।
इन टीमों के सिर पर लटक रही है टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार
- दरअसल, आरसीबी के आईपीएल 2024 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। उसको बैक टू बैक सात मैच में हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी वजह से वह खराब नेट रेन रेट और कम अंक की वजह से दसवें पायदान पर है।
- इसके अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भी टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद चेन्नई ने आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में खलबली मचा दी है।
- ऋतुराज गायकवाड की टीम तीसरे पायदान पर चली गई है, जिसके चलते हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा। ये टीमें क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर काबिज है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां