RCB की 5वीं जीत ने इन 2 टीमों के प्लेऑफ़ पर फंसाया पेंच, दिलचस्प हुई टॉप-4 की रेस, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: RCB की 5वीं जीत ने इन 2 टीमों के प्लेऑफ़ पर फंसाया पेंच, दिलचस्प हुई टॉप-4 की रेस, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: 21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ़ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है। इस बीच बुधवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच टक्कर हुई, जिसमें फ़ाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। दूसरी ओर, मुकाबला गंवा देने के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ़ में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। 

RCB की जीत ने बदला IPL 2024 Points Table का समीकरण 

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला अपने नाम कर भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) के टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन उसने अपनी इस जीत से समीकरण बदल डाले हैं।
  • जहां उसको प्लेऑफ़ की रेस से बाहर माना जा रहा था, वहीं अब आरसीबी ने अपनी उम्मीदों को जिंदा कर लिया है। दरअसल, यह आईपीएल 2024 में बैंगलुरु की पांचवीं जीत है। लिहाजा, उसके खाते में 10 रन है।
  • अगर वो अपने शेष दो मैच में भी विजयी परचम लहरा देती है तो वो 14 रन अर्जित कर लेगी। हालांकि, इससे लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि इन तीनों टीमों के पास 12-12 रन है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के दो ही मैच बचे हैं, जबकि चेन्नई को तीन मुकाबले खेलने है। डीसी और सीएसके को आरसीबी के साथ एक-एक मैच खेलना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम बाजी मारती है और किसका सफल बीच में ही खत्म होता है।

PBKS vs RCB: बैंगलुरु ने जीता मैच

  • धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को न्योता दिया।
  • कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस भले ही अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके, लेकिन विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए तबाही मचा दी। पंजाब के गेंदबाजों को आड़े हाथ ले उन्होंने जमकर रन कुटें।
  • किंग कोहली के बल्ले से 47 गेंदों में 92 रन निकले, जिसमें सात चौके और छह छक्के निकले। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 46 रन की तूफ़ानी पारी खेली।
  • ऐसी बल्लेबाजी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 242 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में पंजाब किंग्स ने पहले ओवर में ही अपने सलामी बल्लेबाज प्रभसिरमन सिंह का विकेट खो दिया।
  • हालांकि, इसके बाद टीम राइली रूसो ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद पंजाब किंग्स मैच में पिछड़ गई, जिसके चलते आरसीबी ने 60 रन से मुकाबले पर कब्जा किया।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 11 8 3 1.453 16
2 RR 11 8 3 0.476 16
3 SRH 12 7 5 0.406 14
4 CSK 11 6 5 0.700 12
5 DC 12 6 6 -0.316 12
6 LSG 12 6 6 -0.769 12
7 RCB 12 5 7 0.217 10
8 MI 12 4 8 -0.212 8
9 PBKS 12 4 8 -0.423 8
10 GT 11 4 7 -1.320 8

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli PBKS vs RCB IPL 2024 IPL 2024 Points Table