KKR vs DC: ईडन गार्डेन्स में बारिश मचाएगी कोहराम, खिलाड़ियों का होगा बोलबाला, जानिए 47वें मैच के मौसम-पिच का हाल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 KKR vs DC Weather And Pitch Report

KKR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (KKR vs DC) के बीच होगा. यह मैच 29 अप्रैल को ईडन गार्डन्स के मैदान पर शाम को साढ़े सात बजे खेला जाएगा. दिल्ली टीम इन दिनों जीत के रथ पर सवार है. बैक टू बैक गुजरात टाइटंस और मुंबई को हराकर आ रही है.

ऐसे में क्या कप्तान ऋषभ पंत केकेआर के खिलाफ जीत का छक्का लगा पाएंगे या फिर पिछले मुकाबले में पंजाब से मिली हार के बाद केकेआर दिल्ली पर पलटवार करेगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है. क्या बारिश कर सकती है इस मैच का मजा किरकिरा? या खिलाड़ियों ईडन गार्डेन्स में दिखेगा खिलाड़ियों का बोलबाला?

कोलकाता में बरसेंगे बादल!

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में अगले चार दिनों कर तेज गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. जिससे आईपीएल के मैच प्रभावित हो सकते हैं. वहीं सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (KKR vs DC) की टीमें कोलकाता में आमने-सामने होंगी.
  • इस मैच में वेदर को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है. उससे फैंस को थोड़ा निराशा हाथ लग सकती है.
  • दरअसल इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबित 10 फीसद बारिश की संभावना है. जबकि बादल भी छाए रहेंगे. वहीं अधिमतम तामपान 42 से 29 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाएं 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

KKR vs DC: मैच रिपोर्ट

  • ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (KKR vs DC) के बीच इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला होगा. यह मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिल सकती है.
  • हालांकि, इसी सीजन पिच ने गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को फेवर किया है. जिसकी वजह से पिछले मुकाबले में यहां गेंजबाजों की जमकर कुटाई हुई है. ऐसे में गेंदबाजों को विकेट लेने और किफायती गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?

  • केकेआर की टीम को अपने घरेलू मैदान पर मैच जीतने के लिए इस सीजन कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. पिछले मुकाबले में RCB के खिलाफ 1 रन से जीत मिली थी. जबकि पहले मैच में इस सीजन मैदान पर 4 रन से हैदराबाद से बाजी मार ली थी. कुल मिलाकर कड़ा संघर्ष रहा है. दोनों टीमों को कम नहीं आंका जा सकता है.
  • लेकिन, आकंड़े केकेआर के पक्ष में दिख रहे हैं. जिसकी वजह से अय्यर की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 33 बार भिड़ंत हुई है.
  • जिसमें 15 बार दिल्ली और 17 मैच कोलकाता ने जीते हैं. जबकि ईडन गार्डन्स के मैदान पर 12 मैच हुए हैं. जिसमें दिल्ली को 3 बार ही जीत मिल सकी. जबकि 9 बार केकेआर ने अपना परचम बुलंद किया.
  • हालांकि दिल्ली टीम भी इन दिनों फॉर्म में केकेआर उन्हें बिल्कुल भी हलके में लेना नहीं चाहेगी.

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने उड़ाई पतंग, तो रोहित शर्मा भी करने लगे मदद, VIDEO वायरल

KKR vs DC IPL 2024 Weather and Pitch Report