मुंबई इंडियंस को अगर बचानी अपनी लाज, तो कप्तान को करने होंगे ये 3 बड़े बदलाव, तभी जीत की राह पर लौट सकती है टीम

Published - 04 May 2024, 06:08 AM

If Mumbai Indians want to return to winning ways then Hardik will have to make these 3 big changes i...

Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कैप्टेंसी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) IPL 2024 के 17वें सीजन में बुरे दौर से गुजर रही है. फ्रेंचाइजी की इस सीजन में इतनी किरकिरी हो रही है. शायद! इससे पहले 16 सालों में और रोहित शर्मा की कप्तानी में हुई होगी. आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला केकेआर के विरूद्ध खेला गया.

इस मैच में बॉलिंग अच्छी करने के बावजूद बल्लेबाजों ने टीम को हार के मुंह में धकेल दिया. टॉप ऑर्डर से लेकर मध्य और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. यही वजह रही कि मुंबई को केकेआर के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. MI को बचे हुए 3 मैचों में जीत की राह पर लौटना है तो अपनी प्लानिंग में ये 3 बड़े करने होंगे.

1. हार्दिक पांड्या को करनी होगी बेहतर कप्तानी

केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की और पॉवर प्ले में केकेआर के 3 विस्फोट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली. उसके बावजूद टीम को 32 रनों से करारी शिकस्त मिली. जहां इस सीजन में 250 रनों को आसानी से चेज किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर MI की टीम 20 ओवरों में 169 रन नहीं बना पाई. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में कुछ ऐसे ऐसे छोटी गलतियां की.

जिसकी वजह से मैच उनके हाथ से निकल गया. केकेआर की टीम मध्य क्रम के ओवर में मुश्किल में थी वहां बुमराह से गेंदबाजी देकर कर KKR पर प्रेशर बनाया जा सकता था. जबकि पांड्या बल्लेबाजी में अपनी भूमिका सेट नहीं कर पा रहे हैं. पांड्या केकेआर के खिलाफ बैटिंग करने आए तो तो पिच पर कुछ टाइम ले सकते थे. लेकिन, पहली गेंद पर आउट हो गए. उन्हें जल्द ही इन छोटी- छोटी चीजों से उबरना होगा.

2. गेंदबाजी में नबी और नमन धीर का करना होगा सही इस्तेमाल

इस सीजन मिल रही लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट पर सवालिया निशान बने हुए हैं. जब पांड्या मैदान पर कप्तानी में गलतिया करते हैं. वह गेंजबाजों क सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो कोच मलिंगा और पॉलार्ड की जिम्मेदारी है कि ड्रिंक ब्रैक में उन्हे सही करने के लिए मैसेज पास किया. आईपीएल में पहली बार कैप्टेंसी कर रहे गिल जब ऐसा कुछ गलतिया करते हैं आशीष नेहरा को उन्हें समझाते हुए नजर आते हैं.

मुंबई ने इस सीजन में 3 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया. लेकिन, अभी तक अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी का फायदा नहीं उठाया जा सका है. उन्हें बहुत कम ही मौके पर शामिल किया उसमें भी उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई. इसके अलावा नमन धीर भी अच्छी स्पिन कर लेते हैं. पांड्या को गेंदबाजी में पिच की कंडीनशन के हिसाब इन दोनों स्पिनर्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

3. नेहाल वढेरा को बैटिंग में करना होगा प्रमोट

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मध्य क्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूर है. मुश्किल परिस्थिति में पारी को बिना विकेट गंवाए आगे बढ़ाता रहे. लेकिन, अभी तक नमन धीर को नबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.
  • लेकिन, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकते हैं. ऐसे में शानदार बल्लेबाजी कर रहे निहाल वढेरा को नबर-3 पर प्रमोट किया जा सकता है. इस खिलाड़ी में पूरी क्षमता है कि वह मध्य क्रम में आकर टीम के लिए एंकर का रोल निभा सकता है.

यह भी पढ़े: इस खास प्लानिंग के तहत आखिरी ओवर में बैटिंग करने आते है एमएस धोनी, गौतम गंभीर ने कर दिया चौकाने वाला खुलासा

Tagged:

Mumbai Indians IPL 2024 MI vs KKR hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.