New Update
आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) का आमना-सामना हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान जितेश शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 215 रन बना पाई, जिसके चलते उसके हाथ मैच (SRH vs PBKS) में चार विकेट से जीत लगी।
SRH vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफ़ानी पारी
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) को सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अथर्व टेड ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
- दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की, जिसको टी नटराजन ने अथर्व टेड को आउट करके तोड़ा। वह 27 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- इसके बाद राइली रूसो ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों ने संयुक्त रूप से 54 रन बनाए। इसमें राइली रूसो का 28 रन और प्रभसिमरन सिंह का 24 रन का योगदान रहा।
पंजाब ने बनाए 214 रन
- लेकिन तभी गेंदबाज़ी करने आए विजयकांत व्यासकांत ने खतरनाक दिख रहे प्रभसिमरन सिंह की पारी का अंत करते हुए अपनी टीम (SRH vs PBKS) को मुश्किलों से निकाला। वह 45 गेंदों में 71 रन जड़कर पवेलीयन लौटे।
- कुछ देर बाद पैट कमिंस ने राइली रूसो का शिकार किया, जो 49 रन बना पाए और अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बल्ले से दो-दो रन ही निकले।
- आखिरी में कप्तान जितेश शर्मा ने 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल पंजाब किंग्स के स्कोर को 214 तक पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट झटकी। पैट कमिंस और विजयकांत वियसकांत के हाथ एक-एक विकेट लगी।
SRH vs PBKS: हैदराबाद की हुई जीत
- दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद ने पारी की पहली ही गेंद पर अपने खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट खो दिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक आउट किया।
- हालांकि, अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को मैच (SRH vs PBKS) में पिछड़ने नहीं दिया। उन्होंने 235 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
- अभिषेक शर्मा के बल्ले से 28 गेंदों में 66 रन निकले, जिसमें पांच चौके और छह छक्के निकले। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी और नीतीश कुमार रेड्डी ने क्रमशः 33 रन और 37 की पारी खेली।
- अंत में हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए और हैदराबाद को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। SRH ने 19.1 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 215 रन लगाए और 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां