"1 आदमी ने 2 टीम बर्बाद कर दी", मुंबई-गुजरात के IPL 2024 से बाहर होने पर ट्रोल हुए हार्दिक पंड्या, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"1 आदमी ने 2 टीम बर्बाद कर दी", मुंबई-गुजरात के IPL 2024 से बाहर होने पर ट्रोल हुए Hardik Pandya फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। सोमवार को गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच खेला जाना था। लेकिन अहमदाबाद में लगातार वर्षा होने की वजह से मुकाबले को बिना गेंद डाले ही सस्पेंड करना पड़ा। इसी के साथ शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात आईपीएल से बाहर हो गई, जिसका गुस्सा फैंस ने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर निकाला और सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।

गुजरात टाइटन्स हुई IPL 2024 से बाहर 

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटन्स ने बड़ा फैसला किया था। फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड कर शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी थी।
  • उनकी अगुवाई में गुजरात ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज किया। शुरुआत में तो उनकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ा टाइटन्स ने अपनी लय खो दी।
  • इस बीच उसको बैक टू बैक हार भी झेलनी पड़ी। वहीं, 13 मई को गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के रद्द हो जाने के बाद उसके प्लेऑफ़ में जाना का सपना ही टूट गया।
  • हालांकि, जब से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में पदार्पण किया है, यह पहली बार होगा कि वे फाइनल मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल, जीटी ने 2022 में अपना पहला सीजन खेला था। उस दौरान टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।

GT vs KKR मैच चढ़ा बारिश की भेंट 

  • इसके बाद आईपीएल 2023 में भी वो फाइनल में पहुंची, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली। इन दोनों सीजन में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) थे। लेकिन अब आईपीएल 2024 में जीटी प्लेऑफ़ तक भी नहीं पहुंच पाई।
  • ऐसे में फैंस का गुस्सा हार्दिक पंड्या पर फूटा। क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस का दामन थामा, मगर वह उस टीम को भी नॉकआउट राउंड तक नहीं ले जा सके।
  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई को बीच सीजन ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं, गुजरात टाइटन्स को भी एलिमिनेट होने की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। 
  • बता दें कि मुंबई इंडियंस को मात देकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ़ का टिकट हासिल किया था। श्रेयस अय्यर की टीम 13 में से 9 मैच जीत पाई है, जबकि तीन में उसको हार का सामना करना पड़ा। एक मुकबके का नतीजा नहीं निकल पाया। 

Hardik Pandya को फैंस ने किया ट्रोल 

https://twitter.com/beingshubhamm_/status/1790071633975066957

https://twitter.com/iamsrksharry77/status/1790067255750836486

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

hardik pandya shubman gill GT vs KKR IPL 2024