New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच को मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 रनों से जीत लिया. इस मिली जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच के दौरान बड़ी गलती कर दी. जिसकी वजह से उन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें हमारा ये लेख..
Hardik Pandya पर BCCI ने ठोका भारी जुर्माना
- मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में 9 रनों से जीत हासिल की. यह मुंबई की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है.
- लेकिन, हार्दिक पांड्या पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रनरेट के दोषी पाए गए. उन्होंने आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने उन पर पूरे 12 लाख का जुर्माना ठोका है.
- मुंबई अपने तय समय पर ओवर नहीं कर सकी. वह मैच के दौरान पूरे 2 ओवर लेट फेंके. जिसकी वजह से कप्तान पर बड़ी कार्रवाई की गई.
Hardik Pandya has been fined 12 Lakhs for slow over-rate against Punjab Kings in IPL 2024. pic.twitter.com/qXnlGvyooc
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
तीसरी बार ऐसा करने पर लग सकता है बैन!
- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इन सात मैचों में उनका यह पहला अपराध है.
- कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तीसरी बार धीमी गति से ओवर कराए जाने के दोषी पाए जाते हैं तो उनका जुर्माना 12 लाख से बढ़कर सीधा 30 लाख हो जाएगा. इतना ही नहीं उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लग सकता है.
- उसका खामियाजा टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों को भी भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि 6 लाख रूपये जुर्माना या 25 फीसद फीस हर्जाना देना पड़ सकता है.
कुछ ऐसा रहा PBKS vs MI मैच का हाल
- मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 8 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. रोहित शर्मा ने 36 रनों की अहम पारी खेली. इस मैच में सूर्या चमके. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 78 रन ठोक दिए.
- जिसके दम पर मुंबई की टीम 192 रन का टोटल खड़ा करने में सफल रही. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरूआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई. आधी टीम 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.
- लेकिन, शशांक सिंह (41) और आशुतोष शर्मा (61) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की उम्मीदों को जिंदा रखा. इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद पंजाब की जीत का चिराग बुझ गया.
- मुंबई ने इस मैच 5 गेंद शेष रहते 9 रनों से जीत लिया. जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैट चुना गया.
यह भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज कराने के पक्ष में उतरे रोहित शर्मा, BCCI के खिलाफ दे डाला ऐसा बयान