New Update
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर हार का सिलसिला रोकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) से होने जा रहा है। रविवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसका गवाह अहमदाबाद का मैदान बनेगा। आईपीएल 2024 में पहली बार गुजरात और बैंगलुरु का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले आइए नजर डालते हैं GT vs RCB मैच से जुड़ी हर जानकारी पर....
GT vs RCB: प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी बैंगलुरु
- आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (GT vs RCB) का प्रदर्शन खराब नजर आया है। फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी ने नौ मैच खेलते हुए दो ही जीत हासिल की है, जबकि सात मुकाबलों में उसको हार का सामना करना पड़ा।
- हालांकि, बैक टू बैक मुकाबले गंवा देने के बाद आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ऐसे में अब बैंगलुरु को अपने शेष सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन उसके नोकआउट राउंड में जाने की संभावना अभी भी ना के बराबर है।
सातवें स्थान पर काबिज है गुजरात
- बात की जाए गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) की तो आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। गुजरात ने लीग में 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 जीते हैं और 5 हारे हैं। इसी के साथ वह आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है।
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को चार रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। साई सुदर्शन और डेविड मिलर की धमाकेदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी।
GT vs RCB मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
विराट कोहली बनाम मोहित शर्मा
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं रहा है, लेकिन विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों पहले बल्लेबाज हैं।
- ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर आग उगल सकता है। हालांकि, उन्हें आउट करने के लिए कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शुभमन गिल बनाम मोहम्मद सिराज
- आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार लय में हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।
GT vs RCB: पिच-वेदर रिपोर्ट
- गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को होने वाली इस भिड़ंत में बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
- तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, बात की जाए पिच रिपोर्ट की तो यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होती है। इस मैदान पर कई मौकों पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।
GT vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साईं सुदर्शन।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां