New Update
सोमवार, 13 मई को आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) की चुनौती होगी। अहमदाबाद का प्रतिष्ठित मैदान इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। दोनों टीमें आईपीएल 2024 का अपना-अपना आखिरी दूसरा मैच खेल रही हैं। जहां एक तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, वहीं गुजरात (GT vs KKR) का सेमीफाइनल में प्रवेश किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा।
GT vs KKR: गुजरात के लिए जीत है जरूरी
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के लिए जीत आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ रेस में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 12 में से पांच मैच जीतकर गुजरात इस समय मुश्किलों में फंसी हुई है।
- दरअसल, अगर GT कोलकाता के हाथों हार झेलती है तो वो टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो जाएगी। क्योंकि उसको अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे। हालांकि, इसके बाद भी उसको अन्य टीमों की हार की दुआ करनी होगी।
कोलकाता ने किया प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
- 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ का टिकट पाने वाली पहली टीम बन गई है। 12 में से नौ मैच जीतकर केकेआर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
- 18 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के साथ खेले जाने वाला यह मैच नाइट राइडर्स के लिए महज एक औपचारिकता है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमों (GT vs KKR) के बीच पहली बार भिड़ंत होने वाली है।
GT vs KKR: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जंग
शुभमन गिल बनाम वरुण चक्रवर्ती
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर जमकर रन बटोरें। उन्होंने 55 गेंदों में 104 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती को पावरप्ले के ओवरों में उन्हें जल्दी आउट करना होगा।
आंद्रे रसल बनाम राशिद खान
- दूसरी भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल और गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान के बीच देखने को मिल सकती है। राशिद खान केकेआर के पावर हिटर आंद्रे रसल को जल्द आउट कर की कोशिश करेंगे।
GT vs KKR मैच में ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
- गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। सोमवार को बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है, जबकि नमी 40 फीसदी रहेगी। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
- वहीं, बात की जाए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। इधर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों को मदद मिलती है।
GT vs KKR: ऐसी हो सकती है गुजरात-कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
- गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर.
- कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां