मुकेश-ईशांत के आगे गुजरात के सूरमा हुए धड़ाम, 53 गेंदों में ही शुभमन गिल की टीम का काम-तमाम, दिल्ली की एकतरफा जीत

Published - 17 Apr 2024, 05:07 PM

GT vs DC: मुकेश-ईशांत के आगे गुजरात के सूरमा हुए धड़ाम, 53 गेंदों में ही शुभमन गिल की टीम का काम-तमाम...

GT vs DC: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइंटस ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 90 रन का छोटा लक्ष्य दिया था. डीसी ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया. सीजन के 7 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ये तीसरी जीत थी जबकि इतने ही मैचों में गुजरात को चौथी हार का सामना करना पड़ा है.

GT vs DC: 67 गेंद पहले जीती दिल्ली

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 90 के रन सके लक्ष्य को 67 गेंद शेष रहते यानी 8.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
  • दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर ने 20, अभिषेक पोरेल 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 और सुमीत कुमार ने नाबाद 9 रन बनाए.
  • दिल्ली इस जीत के साथ छठे स्थान पर चली गई है.

GT vs DC: दिल्ली की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका

  • दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ शानदार और आसान जीत दिलाने में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही.
  • डीसी के सभी गेंदबाजों ने बेहद खतरनाक और किफायती गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. डीसी के लिए सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे.
  • मुकेश ने 2.3 मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए. खलील अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट, ईशांत शर्मा ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने 1 ओवर नें 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 लाख में CSK का ब्रह्मास्त्र बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी, धोनी से है खास रिश्ता

GT vs DC: फ्लॉप रहे थे गुजरात के बल्लेबाज

  • गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड में एक मजबूत टीम माना जाता है. गुजरात के बल्लेबाज अपने होम ग्राउंड में बड़ा स्कोर बनाने के साथ ही बड़ा स्कोर चेज भी करने के लिए जानी जाती है.
  • लेकिन इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाज धाराशाई हो गए और आईपीएल के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई.
  • गुजरात की तरफ से राशिद खान टॉप स्कोरर रहे. राशिद ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का मौका गंवा सकती है टीम इंडिया, इन 3 कारणों के चलते फिर टूट कर चकनाचूर हो सकता है फैंस का सपना

Tagged:

IPL 2024 GT vs DC Delhi Capitals Gujarat Titans