चेन्नई की होगी प्लेऑफ़ में एंट्री, या गुजरात पॉइंट्स टेबल में मचाएगा खलबली, जानिए GT vs CSK मैच से जुड़ी जानकारी
Published - 09 May 2024, 12:02 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:46 AM

Table of Contents
शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2023 की फाइनलिस्ट टीम मौजूदा सीजन में 11 में से चार मैच ही जीत पाई है, जिसकी वजह से वह इस समय अंक तालिका में दसवें स्थान पर मौजूद है।
दूसरी ओर, गत चैंपियन टीम सीएसके आईपीएल 2024 में प्रभावशाली रही है। ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी ने विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में GT vs CSK क्लैश में चेन्नई और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
GT vs CSK: गुजरात के लिए हुई सम्मान की लड़ाई
- आईपीएल 2024 के आगाज से पहले शुभमन गिल के हाथों में गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई थी। सीजन की शुरुआत में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
- लेकिन जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा, टीम ने अपनी लय खो दी और लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा। बैक टू बैक तीन मैच में हार का स्वाद चखने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए सम्मान की लड़ाई होगी।
- हालांकि, उनके आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने की संभावना न के बराबर है। टीम के लिए चिंता का मुख्य विषय कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म है। पिछले पांच पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके है। आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं।
प्लेऑफ़ में दावेदारी मजबूत करना चाहेगी चेन्नई
- शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपना दावा मजबूत करने के इरादे से गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दरअसल, सीएसके ने 11 में छह मैच जीतकर 12 रन अर्जित कर लिए हैं।
- ऐसे में गुजरात पर उसकी जीत प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। अगर वह मैच हार गई तो वो इस रेस में पिछड़ सकती है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी 12-12 अंक है।
- दोनों टीमों के पास टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है। इसलिए एक हार भी चेन्नई पर बहुत भारी पड़ सकती है। मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान की गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को गेंदबाजी की बागडोर संभालनी होगी।
GT vs CSK मैच के रोमांचक को बढ़ाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
ऋतुराज गायकवाड बनाम मोहित शर्मा
- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड बतौर बल्लेबाज कमाल के नजर आए हैं। गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 11 मैच की 11 पारियों में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 541 रन बनाए हैं।
- इसी के साथ वह सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी होने के लिहाज से गुजरात टाइटंस के लिए रुतुराज गायकवाड़ को जल्द से जल्द आउट करना जरूरी होगा।
- इस काम के लिए कप्तान शुभमन गिल अपने धाकड़ गेंदबाज मोहित शर्मा को लगा सकते हैं। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड को तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है।
शुभमन गिल बनाम तुषार देशपांडे
- गुजरात टाइटंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन भले ही अब तक अच्छा नहीं रहा है। लेकिन GT vs CSK मैच की मेजबानी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा और यहां शुभमन गिल के आंकड़े लाजवाब है।
- एक बार जब वह इस मैदान पर अपनी लय हासिल कर लेते हैं तो उनका बल्ला जमकर गरजता है। इसलिए चेन्नई के सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे उन्हें पावरप्ले में ही वापस पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।
GT vs CSK मैच में ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
- GT vs CSK मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड इस भिड़ंत की मेजबानी करेगा। 10 मई को यहां बहुत ज़्यादा गर्मी बताई गई है।
- अधितकम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। नमी का स्तर 36 फीसदी तक हो सकता है और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
- बात की जाए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी इस मैदान पर मदद मिलती है। लेकिन स्पिनर्स यहां संघर्ष कर सकते हैं।
GT vs CSK: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राशिद खान, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर.
- चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड ( कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, डेरियल मिचेल, शिवम दुबे
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर