ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK में लौटा ये खूंखार बल्लेबाज, गुजरात ने किए 2 बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK में लौटा ये खूंखार बल्लेबाज, गुजरात ने किए 2 बदलाव

आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से होने वाला है। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। सीजन की शुरुआत से पहले शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और इस समय आईपीएल 2024 अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। दूसरी ओर, ऋतुराज गायकवाड की टीम प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के काफी नजदीक है। ऐसे में गुजरात पर जीत चेन्नई (GT vs CSK) के लिए आगे की राह आसान कर देगी।

GT vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने किया गेंदबाजी का फैसला

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का कारवां अपने अंत की ओर बढ़ रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच भिड़ंत होने जा रही है।
  • मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी मुलाकात है। पिछली बार जब चेन्नई का गुजरात से सामना हुआ था, तो उसके हाथ 63 रन से शानदार जीत लगी थी। ऐसे में एक बार फिर सीएसके गुजरात टाइटंस पर हावी होना चाहेगी।
  • हालांकि, मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए और दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि चेन्नई सुपर किंग्स/गुजरात टाइटंस के पलड़े में गिरा। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड ने गेंदबाजी चुनकर GT को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

क्या कहते हैं GT vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • बात की जाए GT vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल छह मैच खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते। हालांकि, आईपीएल 2023 का फाइनल मैच भी गुजरात और चेन्नई ने ही खेला था, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।

GT vs CSK: ऐसी नजर आ रही है गुजरात-चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र की इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर गुजरातने ऋद्धिमान साहा की जगह मैथ्यू वेड को मौका दिया है। साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी आज गुजरात के लिए पहला मैच खेलने वाले हैं।

  • गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
  • चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni shubman gill GT vs CSK IPL 2024 GT vs CSK 2024