GT vs CSK: धोनी ने आखिरी मैच में इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया मौका! आयुष के साथ कर सकता है पारी की शुरुआत, देखें प्लेइंग XI
Published - 24 May 2025, 07:51 PM

Table of Contents
GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगी। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके पास गुजरात को टॉप 2 स्थान पर पहुंचने से रोकने का सुनहरा मौका होगा।
जबकि इस सीजन धोनी आखिरी बार बतौर कप्तान चेन्नई के लिए मैदान पर उतरेंगे, जिसके बाद वह चाहेंगे कि उनकी कप्तानी के आखिरी मैच में वह अपनी टीम को जीत दिलाए। जीटी (GT vs CSK) को उसी के गढ़ में हराने के लिए धोनी इस प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
रचिन रवींद्र को मिल सकता है मौका

चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई का प्रदर्शन इस सत्र में ना ही गेंदबाजी में बेहतर रहा है और ना ही बल्लेबाजी में साथ दिया है। वहीं, टीम का फील्डिंग विभाग भी इस सीजन संघर्ष करते दिखाई दिया है, जिसके बाद वह अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।
हालांकि, जीटी के खिलाफ आखिरी मुकाबले में कप्तान धोनी सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को अंतिम एकदाश में शामिल कर सकते हैं। रचिन को उनके ही हमवतन साथी डेवोन कॉनवे की जगह पर खिलाया जा सकता है तो कॉनवे को आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है।
आयुष म्हात्रे पर होगी सभी की नजर
17 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान इस सीजन अपनी ओर आकर्षित किया है। इससे पिछले वाले मुकाबले में आयुष ने राजस्थान के खिलाफ महज 20 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली थी तो इस सीजन के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर आयुष बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
आयुष के साथ ही उर्विल पटेल ने भी इस सीजन येलो आर्मी (GT vs CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उर्विल गुजरात के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं।
अश्विन-जडेजा को उठानी होगी जिम्मेदारी (GT vs CSK)
करीब एक दशक बाद येलो आर्मी की जर्सी में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन से उम्मीद थी कि वह इस सीजन चेन्नई के लिए काफी धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वह ना ही बल्ले से टीम की जीत में योगदान दे पा रहे थे और ना ही वह गेंदबाजी में असरदार साबित हो रहे थे, जिसके बाद उन्हें बीच के मैचों में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, धोनी आखिरी मैच में अश्विन को मौका दे सकते हैं जबकि दूसरे छोर से स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए नूर अहमद और जडेजा की सुपर हिट जोड़ी होगी। अगर चेन्नई (GT vs CSK) को गुजरात का किला फतह करना है तो ऐसे में अश्विन, जडेजा और नूर की स्पिन तिगड़ी को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
Tagged:
IPL 2025 GT vs CSK