GT vs CSK: अहमदाबाद में बारिश बनेगी गुजरात टाइटंस की दुश्मन, या धोनी एंड कंपनी लगाएगी जीत का चौका, देखे पिच-मौसम रिपोर्ट
Published - 24 May 2025, 05:48 PM | Updated - 24 May 2025, 07:21 PM

Table of Contents
GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 67वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गिल एंड कंपनी से रविवार 25 मई को होगा। यह मुकाबला दोपहर के समय खेला जाएगा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, जिसके बाद उनके लिए यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता मात्र रहेगा तो गुजरात टीम प्रबंधन किसी भी कीमत में इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट की समाप्ति टॉप दो स्थान पर करना चाहेगा। अगर यह मुकाबला रद्द भी होता है तो ऐसे में गुजरात की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसा रहेगा अहमदाबाद (GT vs CSK) का मौसम और किसका साथ देगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच यह कांटे की टक्कर जीटी के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है क्योंकि गेंद पड़कर अच्छे उछाल और रफ्तार के साथ बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बड़े शॉट्स खेलना काफी आसान हो जाता है।
हालांकि, यह मुकाबला दोपहर के समय खेला जाएगा, जिसकी वजह से मुकाबले में ओस आने की कोई उम्मीद नहीं होगी, जबकि अधिक गर्मी होने के कारण पिच हल्की टूट भी सकती है, जिसका फायदा स्पिनरों को मिल सकता है। पिच टूटने की स्थिति में स्पिनरों को घुमाव मिल सकता है और उनकी गेंद थोड़ी फंसकर आ सकती है, जिसके बाद बड़ी हिट लगाना बल्लेबाज के लिए इस मैदान पर बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।
क्या बारिश बिगाड़ देगी खेल? (GT vs CSK)
आईपीएल 2025 में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर का पहला मैच दोपहर के समय खेला जाएगा। इस दौरान अहमदाबाद का तापमान अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है। दोपहर के समय मुकाबला होने की वजह से पहले गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों (GT vs CSK) को मैदान पर अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जबकि दूसरी पारी के समय फील्डिंग करने वाली टीम को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, मैच के दौरान बारिश आने की उम्मीद न के बराबर है, लेकिन इस दौरान 2 प्रतिशत आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश आने की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में मैच पूरा होने की उम्मीद काफी है।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: साईं सुदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
ये भी पढ़ें- GT vs CSK: आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे कप्तान धोनी! जीटी की इस उम्मीद को कर सकते हैं चकनाचूर, देखे मैच प्रीव्यू
ये भी पढ़ें- RCB को हार के साथ हुआ बड़ा नुकसान, Rajat Patidar पर BCCI ने की कार्रवाई
Tagged:
IPL 2025 CSK vs GT GT vs CSK