GT vs CSK: चेन्नई ने जाते-जाते गुजरात को दिया गहरा जख्म, 83 रन के बड़े अंतर से दी मात, GT की बढ़ी मुश्किलें

Published - 25 May 2025, 07:12 PM

GT Vs CSK 10

GT vs CSK: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से बड़े अंतर से हराकर उनके टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है। आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनके बल्लेबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन स्कोर बोर्ड पर ठोक दिए। 231 रन का पीछा करने उतरी गुजरात 147 रन पर ढेर हो गई। चेन्नई के खिलाफ जीटी का ट्रॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

गुजरात का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त

GT Vs CSK 11

चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के खिलाफ 231 रन का पीछा करने उतरी गुजरात को एक अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार थी, लेकिन उनके कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों पर महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर की पारी भी 5 के निजी स्कोर पर खलील अहमद ने समाप्त कर दी तो शेरफेन रदरफोर्ड अपना खाता तक नहीं खोल सके।

येलो आर्मी (GT vs CSK) के गेंदबाजों ने एक समय जीटी के 30 रन पर 3 बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था, जिसके बाद साईं सुदर्शन ने शाहरुख खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 55 रन की अहम साझेदारी निभाई। मगर पहले साईं 28 गेंदों पर 41 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने तो इसी ओवर में शाहरुख खान भी 19 रन बनाकर जडेजा को विकेट थमाकर पवेलियन लौट गए और इस तरह जीटी की आधी टीम सिर्फ 86 पर ढेर हो गई। एक बार शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा और पूरी टीम 147 रन पर ढेर हो गई।

GT Vs CSK 15

चेन्नई के गेंदबाजों ने मचाई तबाही

गुजरात (GT vs CSK) के इन फॉर्म बल्लेबाजों के सामने 231 रन का स्कोर भी शुरुआत में बौना दिखाई दे रहा था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही जीटी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से एक-एक कर बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए थे तो अंशुल कंबोज ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

वहीं, खलील अहमद ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। जबकि नूर अहमद ने 3 विकेट लेकर पर्पल कैप पर फिर से अपना अधिकार जमा लिया। जीटी के एक बल्लेबाज को पथिराना ने अपना शिकार बनाया। इस तरह चेन्नई (GT vs CSK) की घातक गेंदबाजी के आगे गुजरात के इन फॉर्म बल्लेबाजों ने एक-एक कर घुटने टेक दिए।

युवा खिलाड़ियों ने बांधा समां (GT vs CSK)

रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय उनके पक्ष में गया। पारी की शुरुआत करने उतरे 17 वर्षींय आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 22 गेंदों पर 44 रन की शानदार साझेदारी की। हालांकि, 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर आयुष पवेलियन लौट गए। इसके बाद उर्विल पटेल ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों पर 37 रन की धुआंधार पारी खेली तो शिवम दुबे ने 8 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।

मगर चेन्नई (GT vs CSK) के लिए सबसे खास पारी डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने खेलीं। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन के आखिरी मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। जहां युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 57 रन ठोके तो डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन का योगदान दिया, जिसके दम पर चेन्नई पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 230 रन तक पहुंचने में सफल रही।

GT Vs CSK 12

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: मुंबई को दिया अफ्रीकी खिलाड़ी ने धोखा, करो या मरो मुकाबले से पहले लौटेगा घर, पंजाब के खिलाफ अब ऐसी होगी प्लेइंग XI!

ये भी पढ़ें- GT vs CSK Toss: टॉस जीतकर धोनी ने अपने आखिरी लीग मैच में बल्लेबाज का किया फैसला, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें

Tagged:

GT vs CSK