5 छक्के जड़कर करियर तबाह करने वाले रिंकू सिंह हुए यश दयाल के फैन, RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऐसे दी बधाई

Published - 19 May 2024, 06:48 AM

5 छक्के जड़कर करियर तबाह करने वाले रिंकू सिंह हुए यश दयाल के फैन, RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऐसे द...

Yash Dayal: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 18 मई को सीएसके और आरसीबी (RCB) के बीच खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा. दोनों टीमो के हाथ से गुजरता मैच अंत में आरसीबी के पक्ष में रहा. बैंगलोर ने इस मस्ट विन मैच में सीएसके को 27 रन से मात देकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई.

आरसीबी की इस जीत में यश दयाल (Yash Dayal) द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर का अहम योगदान रहा. दयाल ने आखिरी ओवर में दुनियाभर में फैले अरबों क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए आरसीबी को हैरतंगेज जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई.

Yash Dayal का जादुई ओवर

  • सीएसके को बैंगलोर पर जीत के लिए 218 रन चाहिए थे लेकिन प्लेऑफ में पहुँचने के लिए सिर्फ 201 रन बनाने थे. यानी सीएसके अगर 201 रन बना लेती तो मैच में हार के बावजूद वो प्लेऑफ में चली जाती.
  • 19 ओवर में सीएसके का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन था. क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद थे. मैच हारना तो तय था लेकिन जिस तरह वे खेल रहे थे आखिरी ओवर में प्लेऑफ के लिए जरुरी 17 रन आसान लग रहे थे.
  • यश दयाल (Yash Dayal) की पहली गेंद धोनी ने छक्का जड़ते हुए इसे और आसान बना दिया था. कहा जाता है कि मुश्किल वक्त में ही किरदार का पता चलता है.
  • यश दयाल ने दूसरी गेंद पर धोनी को आउट कर दिया. इसके बाद अगली 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन दिए. इस तरह आखिरी ओवर सिर्फ 7 रन देकर सीएसके को प्लेऑफ में जाने से रोक दिया और आरसीबी को कुल 27 रन से जीत दिला दी.
  • इस प्रदर्शन के बाद दयाल छा गए हैं. फाफ ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच उन्हें डेडिकेट किया. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाईयां मिल रही हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी यश को बधाई दी.

रिंकू सिंह ने यश दयाल को दी बधाई

  • करिश्माई गेंदबाजी से आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिलाने वाले यश दयाल (Yash Dayal) की टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी बधाई दी है.
  • रिंकू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में यश दयाल की विजयी मुद्रा में तस्वीर लगाते हुए लिखा है गॉड्स प्लेन बेबी. रिंकू अपने इस पोस्ट के माध्यम से यश दयाल को बधाई देने के साथ ही कहा चाहते हैं कि सभी के लिए भगवान ने कुछ सोच कर रखा हुआ है.
  • बता दें कि आईपीएल 2023 में एक ही मैच में रिंकू सिंह और यश दयाल चर्चा में आए थे. रिंकू ने तब गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश को लगातार 5 छक्के लगाते हुए केकेआर को मैच जीता दिया था.
  • ठीक एक साल बाद दयाल आरसीबी के लिए एक बड़े और यादगार मैच विनर बनकर उभरे हैं.

ये भी पढ़ें- रिंकू-शुभमन को छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप 2024 से इस खिलाड़ी को बाहर करना रोहित शर्मा को पड़ेगा भारी

आरसीबी के अनसंग हीरो

  • यश दयाल (Yash Dayal) को आरसीबी ने जब नीलामी में 5.50 करोड़ में खरीदा था तो एक्सर्ट्स ने टीम के इस फैसले पर सवाल उठाए थे.
  • दयाल आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए गेंदबाजी में योद्धा की तरह लड़े हैं. 13 मैचों में 15 विकेट चटकाकर वे सीजन में टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- जब सुरेश रैना ने बचाया था विराट का डूबता करियर, खुद कोहली ने बताया कैसे ढूंढा था उनके भीतर का मैच विनर

Tagged:

Yash Dayal csk RCB Rinku Singh IPL 2024 RCB vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.