काइल जैमिसन से लेकर, मार्को जानसेन तक... IPL 2024 इन 10 खिलाड़ियों की हाइट के टक्कर का नहीं है कोई खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL, IPL 2024, Mitchell Starc, kyle jamison,Reece Topley

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लीग मैच अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. साथ ही मौजूदा सीजन भी खत्म होने की कगार पर है. हर बार की तरह इस सीजन में भी कई रिकॉर्ड टूटे और बने. किसी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया तो किसी ने सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

कुछ टीमों ने सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया तो कुछ ने सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन यहां हम किसी रिकॉर्ड की बात नहीं करेंगे. बल्कि यहां हम आपको आईपीएल के इतिहास के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका कद काफी लंबा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

ये 10 खिलाड़ी हैं IPL के इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी

मार्को जानसेन

आईपीएल (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को जानसेन सबसे लंबे खिलाड़ियों में से एक हैं. अगर उनकी लंबाई की बात करें तो वह 206 मीटर सेंटीमीटर लंबे हैं. आपको बता दें कि जानसेन सबसे लंबे खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

बिली स्टेनलेक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक सबसे लंबे खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं.

वह 2017 से 2018 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. उन्हें हैदराबाद में 50 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अब तक केवल छह आईपीएल मैच खेले हैं. अगर उनकी हाइट की बात करें तो वह 204 सेंटीमीटर है.

डुआने योनसेन

सनराइजर्स हैदराबाद के मार्को जानसेन के भाई डुआन जानसेन भी लंबे खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. डुआने आईपीएल (IPL 2024) मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की बात करें तो उनकी लंबाई 203 सेंटीमीटर है.

काइल जैमीसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन आईपीएल (IPL) के इतिहास के चौथे सबसे लंबे खिलाड़ी हैं. आपको बता दें कि फिलहाल वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल रहे हैं. हालांकि इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगर उनकी हाइट की बात करें तो वह 203 सेंटीमीटर है.

रीस टॉपले

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलने वाले रीस टॉपले आईपीएल के इतिहास के पांचवें सबसे लंबे खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की लंबाई 200 सेंटीमीटर है. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के गेंदबाजों को आरसीबी की तरफ से
कई मौके मिले, हालांकि वे इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. उनका प्रदर्शन औसत था

कैमरून ग्रीन

रीस टॉपले के अलावा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कैमरून ग्रीन भी आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ियों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मौजूदा सीजन में आरसीबी ने ट्रेड डील के जरिए मुंबई इंडियंस से खरीदा था. उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन है. अगर उनकी हाइट की बात करें तो वह 198 सेमी है.

जैकब ओरम

आईपीएल (IPL ) के लंबे कद के खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम भी शामिल हैं. आपको बता दें कि पूर्व खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी खेल चुके हैं. अगर उनकी हाइट की बात करें तो वह 198 सेंटीमीटर है.

मोर्न मॉर्केल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल में भी एक लंबे खिलाड़ी की लिस्ट में हैं. आपको बता दें कि मोर्कल फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजी कोच के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वह आईपीएल (IPL ) में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स समेत कई टीमों के साथ खेल चुके हैं. अगर उनकी हाइट की बात करें तो उनकी लंबाई 196 सेंटीमीटर है.

मिशेल स्टार्क

आईपीएल (IPL ) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भी लंबे खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अब तक की सबसे ज्यादा बोली 24 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की लंबाई की बात करें तो उनकी ऊंचाई 96 सेंटीमीटर है।

क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी आईपीएल (IPL ) के इतिहास में लंबे कद के खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स समेत कई टीमों के साथ काम किया है. अगर उनकी ऊंचाई की बात करें तो उनकी लंबाई 196 सेमी है

ये भी पढ़ें : “भारत का कोच बन गया तो…”, जस्टिन लैंगर ने बताई टीम इंडिया का कोच बनने की सबसे बड़ी चुनौती

ipl mitchell starc Reece Topley IPL 2024 kyle jamison