'ये गरीब ही ठीक था....' सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह हुए फ्लॉप, फैंस का चढ़ा पारा, जमकर लगाई क्लास
Published - 25 May 2025, 10:39 PM | Updated - 25 May 2025, 10:49 PM

Table of Contents
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में खामोश रहा है। पूरे सीजन वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। रविवार को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। रिंकू सिंह की इस फ्लॉप से क्रिकेट फैंस काफी भड़के नजर आए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
Rinku Singh हुए फ्लॉप

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने की। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 270 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। इसके जवाब में गत चैंपियन टीम केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 70 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलीयन लौट गए। इस दौरान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा।
Rinku Singh बने हर्ष दुबे का शिकार
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के आठवें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर हर्ष दुबे गेंदबाजी के लिए आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना रिंकू सिंह से हुआ। उनके द्वारा डाली गई शॉर्ट लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला।
ऐसे में बॉल बाउंड्री लाइन की ओर हवा में चली गई और वहां खड़े फील्डर नीतीश कुमार रेड्डी ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया। इसी के साथ रिंकू सिंह ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। छह गेंदों में उनके बल्ले से महज नौ रन निकले, जिससे फैंस निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिखाई दिए।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने काटा बवाल
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 6.5 ओवर में अभिषेक शर्मा के पवेलीयन लौट जाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और पहली पारी आखिरी गेंद तक बल्लेबाजी की।
वह 39 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। इस दौरान उन्हें ईशान किशन और ट्रेविस हेड का भी सहयोग मिला। इन दोनों के साथ उनकी 83-83 रनों की पार्टनरशिप हुई। अभिषेक शर्मा ने 32 रन, ट्रेविस हेड ने 76 रन, ईशान किशन ने 29 रन और अनिकेत वर्मा ने 12 रन जड़े।
Rinku Singh हुए ट्रोल
Rinku has been failure this entire season
— Hibernation (@dimpactplayer) May 25, 2025
Rinku ka IPL career bhi bahut jaldi khatam hoga lag raha hai 😑
— vishal kumar (@vishalsah1986) May 25, 2025
When someone asks about how Goated gareeb Rinku was 💔 pic.twitter.com/U8MoSBbDyd
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 25, 2025
That's end of Rinku career with ICT!
— Arun (@TheRantingGuru) May 25, 2025
Magarmacch jaise chehre wala Rinku Singh gareeb hi theek tha #KKRvSRH
— चम्पक चाचा (@ChaaaChaaaJi) May 25, 2025
What has happened to Rinku Singh ??
— AJ (@AJinscribe) May 25, 2025
WORST PLAYER RINKU SINGH
— CricTalkWith - Atif 🏏 (@cricatif) May 25, 2025
HYPE - 100%
PERFORMANCE - 0%
What happened to players like Rinku Singh?
— 👑 SOCIAL WORKER 👑 (@Boskeyswag) May 25, 2025
He is India's finisher in T20 format.
His form went downhill
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के बाद मिली हार से निराश हुए श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने अपनी उम्र को लेकर दिया मजेदार जवाब