"बाएं हाथ का केएल राहुल है ये", क्लासेन-हेड की मेहनत पर ईशान ने फेरा पानी, 300 बनाने से चूकी SRH, तो हुए ट्रोल

Published - 25 May 2025, 09:24 PM | Updated - 25 May 2025, 09:30 PM

SRH Vs KKR 9

दिल्ली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) से हुआ। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजी का चयन किया। इसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने आक्रामक पारी खेली और टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इसकी बदौलत एसआरएच 20 ओवर में 3 विकेट खोकर कोलकाता (SRH vs KKR) को 278 रनों का लक्ष्य दे पाई। हैदराबाद की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर बल्लेबाजों की खूब तारीफ की।

SRH vs KKR: ट्रेविस हेड के बल्ले ने उगली आग

Travis Head Heinrich Klaasen Ipl
SRH vs KKR: "बाएं हाथ का केएल राहुल है ये", क्लासेन-हेड की मेहनत पर ईशान ने फेरा पानी, 300 बनाने से चूकी SRH, तो हुए ट्रोल

25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया। कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 278 तक पहुंचाने में योगदान दिया। कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने खूब छक्के और चौके लगाए। अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 गेंदों में 92 रन बनाए।

SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन ने झड़ा शतक

6.5 ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर अभिषेक शर्मा के आउट हो जाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने ट्रेविस हेड के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की मोर्चा संभाला और रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। इन खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई।

12.4 ओवर में सुनील नरेन ने ट्रेविस हेड का विकेट झटक कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ी सफलता दिलाई। वह 40 गेंदों में 76 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए। हालांकि, इसके बाद भी हेनरिक क्लासेन ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाले रखा और शतक जड़कर टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। वह 39 गेंदों में 105 रन बनाकर नबाद लौटे, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

SRH vs KKR: ईशान किशन की धीमी पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा

हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि एसआरएच लगभग 300 रन बना लेगी। लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आई ईशान किशन का उन्हें साथ नहीं मिल सका और सनराइजर्स यह कारनामा करने से चूक गई। युवा भारतीय बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। अपने इस प्रदर्शन के चलते ईशान किशन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की उनकी पारी की प्रशंसा की गई।

SRH vs KKR: हैदराबाद की बल्लेबाजी से खुश हुए फैंस

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद संन्यास लेंगे एम धोनी?

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार पर क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल?

Tagged:

heinrich klaasen abhishek sharma IPL 2025 Travis Head SRH vs KKR