IPL 2024 से विदाई होने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा पर निकाला गुस्सा, दिया ऐसा बयान नहीं आएगा फैंस को पसंद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से विदाई होने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा पर निकाला गुस्सा, दिया ऐसा बयान नहीं आएगा फैंस को पसंद

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को हटाकर कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी थी. एमआई को उम्मीद थी कि हार्दिक टीम को इस सीजन में चैंपियन बना देंगे. हुआ ठीक इसका उल्टा. एमआई 14 में 4 जीत और 10 हार के साथ अंकतालिका में 10 वें स्थान पर रही. सीजन के आखिरी मैच में भी एमआई को एलएसजी के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जो बयान दिया है वो रोहित शर्मा और उनके फैंस को पसंद नहीं आएगा.

Hardik Pandya का बयान

  • एलएसजी से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला इसका परिणाम हमें पूरे सीजन में भुगतना पड़ा.
  • हार्दिक ने आगे कहा कि यह एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है. हमें हमेशा आगे बढ़कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
  • हम एक टीम के रूप में गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट और स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके. हार्दिक के इस बयान को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जोड़ा जा रहा है.

रोहित शर्मा पर कसा तंज

  • हार्दिक (Hardik Pटandya) ने अपने बयान में कहा कि, "ये एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है और आपको आगे बढ़कर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना होगा."
  • कयास ये लगाए जा रहे हैं कि क्या हार्दिक ने ये बयान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए दिया है.
  • क्या हार्दिक को ऐसा लगता है कि कप्तानी जाने की वजह से रोहित ने जानबूझकर इस सीजन में अच्छा नहीं खेला और इसी वजह से मुंबई की दुर्गति हुई है.
  • क्या हार्दिक रोहित में प्रोफेशनल कमी ढूंढ रहे हैं. अगर हार्दिक रोहित के प्रदर्शन को निशाना बना रहे हैं तो उन्हें पहले अपना प्रदर्शन देखना चाहिए. रोहित ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 14 मैच में 417 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विदाई मैच में हार के बाद हार्दिक को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा को मनाती दिखीं नीता अंबानी, एक-दूसरे के बीच हुई लंबी बातचीत

हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ऑलराउंडर हैं. वे चाहे जिस भी टीम में रहें. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें.
  • हार्दिक ने आईपीएल 2024 में बतौर ऑलराउंडर बेहद साधारण प्रदर्शन किया है. वे 14 मैचों में सिर्फ 216 रन बना सके जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है.
  • बात अगर गेंदबाजी की करें तो इतने ही मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से वे सिर्फ 11 विकेट ले सके. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से भी मुंबई इंडियंस इस साल औसत रही.

ये भी पढ़ें- “मेरा वाट लगा है…”, MI का साथ छोड़ने वाले VIDEO के बाद रोहित शर्मा के साथ हो रहा है अत्याचार, खुद हिटमैन ने किया खुलासा

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians MI VS LSG IPL 2024