New Update
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर हुई। टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया, जिसके बाद डीसी ने स्कोरबोर्ड पर 208 रन लगा दिए। जवाब में लखनऊ की टीम 189 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, लखनऊ को मैच (DC vs LSG) में 19 से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
DC vs LSG: ट्रिस्टन स्टब्स-अभिषेक पोरेल के बल्ले ने उगली आग
- टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) ने दो रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इसके बाद शाई हॉप और अभिषेक पोरेल की जोड़ी ने पारी को संभाला।
- दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसका अंत रवि बिश्नोई ने शाई हॉप को आउट करके किया। वह 27 गेंदों में 38 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि, दूसरे छोर पर अभिषेक पोरेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी।
- इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। फिर 12वें ओवर में केएल राहुल ने गेंद नवीन उल हक को थमाई, जिन्होंने अभिषेक पोरेल का अहम विकेट हासिल कर अपने कप्तान को खुश कर दिया।
- पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स की तूफ़ानी पारी ने भी धमाल मचा दिया। 25 गेंदों पर 57 रन बनाकर वह नाबाद रहें। इस बीच ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बल्ले से क्रमशः 38 रन और 14 रन निकले।
- इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स 209 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब रही। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक ने दो विकेट निकाली। अरशद खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटकी।
ताश के पत्तों की तरह बिखेर लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम
- दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) का बल्लेबाजी क्रम बेहद ही बुरी हालत में नजर आया। निकोलस पूरन और अरशद खान के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले।
- सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 8 गेंदों पर 12 रन बना पाए। केएल राहुल और मार्कस स्टॉयनिस ने 5-5 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।
- दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि क्रुणाल पंड्या और युद्धवीर सिंह चरक का क्रमशः 18 रन और 14 रन का योगदान रहा। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने रवि बिश्नोई को डायरेक्ट हिट कर रन आउट किया।
- हालांकि, इस बीच निकोलस पूरन (61) और अरशद खान (58) ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल लखनऊ को जीत दिलाने के लिए सब कुछ झोंक दिया। इसके बावजूद एलएसजी 189 रन बना पाई और 19 रन से मैच हार गई।
DC vs LSG: केएल राहुल की गलती की वजह से लखनऊ ने झेली हार
- दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के लिए इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटकी। खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक-एक विकेट ली।
- डीसी की ओर से मिस फील्डिंग भी देखने को मिली। ऋषभ पंत की टीम ने कैच पकड़ने के अलावा कई छक्के-चौके रोकने में भी नाकाम रही।
- केएल राहुल ने एक बार फिर क्विंटन डिकॉक को मौका देकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार दी, करो या मरो इस मुकाबले में उन्हें प्लेइंग एलेवन के साथ समझौता नहीं करना चाहिए था। ऐसे में डिकॉक की जगह काइल मायर्स को मौका दिया जाना चाहिए था, इस साल उनके ऊपर 1 भी मैच में विश्वास नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां