मंगलवार को आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के आमने-सामने है। दिल्ली के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच मैच खेल जाएगा। मौजूदा सीजन में एलएसजी और डीसी दूसरी बार भिड़ेंगे।
जहां दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है, वहीं प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स को यह मैच जीतना होगा। DC vs LSG मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs LSG: टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी
- दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले की मजेबनी कर रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने है। इस हाई स्कोरिंग पिच पर दोनों टीमें अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में होगी।
- जहां लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जाने की राह तलाश रही है, वहीं दिल्ली का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है। केएल राहुल एंड कंपनी अगर यह मैच हार जाती है तो उसके लिए आगे की राह और भी कठिन हो जाएगी।
- इसलिए एलएसजी किसी भी कीमत में यह मैच जीतने का प्रयास करेगी। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत को मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद टॉस का सिक्का उछाला। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
- बात की जाए DC vs LSG के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों का आईपीएल में चार बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स एक बार ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि तीन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का परचम लहराया है।
DC vs LSG: ऐसी नजर आ रही है दिल्ली-लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2 बदलाव किए गए हैं, एक तो ऋषभ पंत की वापसी हुई है। दूसरा गुलबदीन नाइब की एंट्री के साथ डेविड वॉर्नर को बाहर किया गया है। वहीं लखनऊ में अरशद खान और युधवीर चरक की वापसी हुई है।
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नाइब कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
- लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां