CSK: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन औसत नजर आ रहा है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 5 में जीत और 3 में हार मिली है. सीएसके ने अपना आखिरी मैच एलएसजी के खिलाफ खेला था, जिसमें लखनऊ ने चेन्नई को उसके मैदान चेपॉक में हराया था. इस दौरान चेन्नई के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन एक खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. ऐसा नहीं है कि इस प्लायर का प्रदर्शन पहली बार ऐसा रहा हो. अब तक खेले गए मुकाबलों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना ही खराब रहा है. खास बात यह है कि चेन्नई ने इस खिलाड़ी को नीलामी में 14 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा है. लेकिन प्रदर्शन प्लायर का कीमत के आसपास भी नहीं हैं. आइए जानें कौन हैं ये प्लायर.
CSK के लिए फ्लॉप साबित हो रहा है ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपये में शामिल किया था.
- चेन्नई ने उन्हें अब तक हर मैच में मौका दिया है. लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी आईपीएल कमाई के आसपास भी नहीं रहा है.
- मिशेल ने अब तक खेले सभी मैचों में चेन्नई को निराश किया है. उन्होंने चेन्नई को गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया.
- हालांकि चेन्नई ने उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया है. लेकिन गेंदबाजी में वह मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं.
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर
डैरिल मिशेल का खराब प्रदर्शन
- बल्लेबाजी में डेरिल मिशेल को भी मौका मिला है. लेकिन उन्होंने गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में निराश किया है.
- वह लगभग हर मैच में खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा सीएसके(CSK ) को हार के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
- उन्होंने अब तक 7 मैचों में 23 की औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 34 रन रहा है, उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी भी की है जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट लिया है.
- आंकड़े बताते हैं कि डेरिल किस तरह चेन्नई के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. ये आंकड़े कीवी बल्लेबाज की आईपीएल कमाई को सही नहीं ठहराते.
सीएसके के लिए हो रही मुसीबत
- गोरतलब हो कि से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने 14 करोड़ रुपये देकर डेरिल मिशेल को अपने साथ जोड़ा था. ताकि वह मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकें.
- लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी आईपीएल कमाई के आसपास भी नहीं है.
- डेरिल मिशेल की खराब फॉर्म के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की राह मुश्किल नजर आ रही है. ऐसे में टीम को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पाना होगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, 1 करोड़ से ज्यादा मिलेगी सैलरी! सामने आई वजह