आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से होने जा रहा है। रविवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। चेन्नई और राजस्थान अपने-अपने पिछले मैचों में हार का सामना करने के बाद मैदान में उतरने जा रही है। संजू सैमसन एंड कंपनी प्लेऑफ का टिकट पक्का करने से बस एक कदम दूर है। दूसरी ओर, चेन्नई को सेमीफाइनल खेलने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में CSK vs RR मैच काफी रोमांचक होने वाले है।
CSK vs RR: क्या राजस्थान हासिल कर पाएगी प्लेऑफ़ का टिकट?
- संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
- लेकिन राजस्थान को बैक टू बैक दो मैच में हार झेलनी पड़ी है, जिसकी वजह से वह अब तक प्लेऑफ़ का टिकट हासिल नहीं कर पाई है। रॉयल्स की सबसे बड़ी परेशानी सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की फ़ॉर्म है।
- भले ही वह आईपीएल 2024 में शतक जड़ चुके हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी में अब तक निरंतरता नहीं दिखी है। 16 अंकों के साथ वे प्लेऑफ़ में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।
चेन्नई के लिए होगी करो या मरो की लड़ाई
- शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला गंवा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई है। 12 में से छह मैच जीतकर टीम 12 अंक ही जोड़ पाई है। टॉप-4 में बने रहने के लिए उसको कम से कम 16 अंक चाहिए है।
- हालांकि, चेन्नई को आईपीएल 2024 के दो ही मैच खेलने है। अगर इसमें से वो एक भी मैच गंवा देती है तो उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी। पिछले मैच में चेन्नई के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।
- ऐसे में राजस्थान रॉयल्स जैसी खूंखार टीम के खिलाफ सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बल्लेबाज और गेंदबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। यह उसके लिए करो या मरो जैसा होगा।
CSK vs RR मैच के मजे को दोगुना करेगी इन खिलाड़ियों की जंग
संजू सैमसन बनाम तुषार देशपांडे
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। टॉप ऑर्डर में वह कमाल के नजर आए हैं। विपक्षी टीम के लिए वह काल साबित हुए हैं।
- इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका विकेट काफी अहम होंगे। तुषार देशपांडे उन्हें जल्द से जल्द आउट कर राजस्थान रॉयल्स को मुश्किल में डालना चाहेंगे।
शिवम दुबे बनाम युज़वेंद्र चहल
- शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के खतरनाक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। मौजूदा समय में वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल उन्हें आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी होने की कोशिश करेंगे।
CSK vs RR मैच में ऐसा हो सकता मौसम-पिच का हाल
- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चेन्नई में खेला जाएगा। रविवार को यहां बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20 प्रतिशत आशंका है कि वर्षा होगी।
- वहीं, उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होगा। बात की जाए एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। जबकि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। स्पिनर्स के लिए इस मैदान की पिच स्वर्ग साबित होती है।
CSK vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां