csk-vs-pbks-match-preview playing xi weather forecast and pitch report of ipl 2023 match-49

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से होने जा रही है। बुधवार को चेपोक में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। चेन्नई ने आईपीएल 2024 के नौ मुकाबलों में से पांच अपने नाम किए, जबकि चार में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरी ओर, पंजाब 9 में से तीन मैच ही जीत पाई है। ऐसे में CSK vs PBKS मैच जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ की टीम प्लेऑफ़ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। वहीं, पंजाब का लक्ष्य अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना होगा।

CSK vs PBKS: कोलकाता से आगे निकल पाएगी चेन्नई?

  • 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था, जिसमें धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम आईपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चली गई।
  • इसलिए तीसरे पायदान पर विराजमान चेन्नई सुपर किंग्स अब कोलकाता नाइट राइडर्स से आगे निकला चाहेगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर सीएसके दूसरे नंबर पर जा सकती है।
  • ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। गेंदबाजों में मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर भी कमाल के नजर आए हैं।

पंजाब किंग्स के हौंसले होंगे बुलंद

  • पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 262 रनों के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद पंजाब के हौंसले काफी बुलंद होंगे।
  • हालांकि, चेपोक में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) को चुनौती देने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। टीम को विजय बनाने के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। जॉनी बेयरस्टो से टीम प्रबंधन को बहुत सारी उम्मीदें होंगी।

इन खिलाड़ियों की होगी भिड़ंत

ऋतुराज गायकवाड़ बनाम अर्शदीप सिंह 

  • चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम को कई जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
  • हालांकि, इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमियां भी देखने को मिली है। ऐसे में इनका फायदा उठाते हुए अर्शदीप सिंह उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।

जॉनी बेयरस्टो बनाम दीपक चाहर 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में जॉनी बेयरस्टो ने मैच विनिंग पारी खेल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने पावरप्ले में जमकर रन बटोरें और अपना शतक पूरा किया। इसलिए दीपक चाहर का लक्ष्य उन्हें शुरुआती ओवर में आउट करने का होगा।

CSK vs PBKS: ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल

  • चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच एम ए चिदंबम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भिड़ंत के दौरान शाम को मौसम का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 82 प्रतिशत रहेगा। बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
  • बात की जाए पिच की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में 211 रन बनाए थे,जबकि विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद 134 पर ही ऑलआउट हो गई। लिहाजा, ऐसा कहा जा सकता है CSK vs PBKS मैच में मेजबान टीम का दबदबा हो सकता है।

CSK vs PBKS: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
  • पंजाब किंग्स संभावित की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुर्रन (कप्तान), रिली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां