रोहित-विराट समेत इन 3 खिलाड़ियों को आराम देंगे कप्तान हार्दिक पंड्या, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले की भारतीय प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान
Published - 21 May 2024, 07:17 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: 2 जून से विश्व कप की शुरुआत वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में हो रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा. मुकाबला आयरलैंड से होने वाला है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दे सकती है और हार्दिक पंड्या से कप्तानी करवा सकती है. ऐसे में पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है. माना जा रहा है कि पहले मैच में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.
T20 World Cup 2024 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- रोहित शर्मा और विराट कोहली को पहले मैच में आराम दिया जा सकता है. इस लिहाज़ से संजू सैमसम और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
- संजू ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच में 56 की औसत के साथ 504 रनों को अपने नाम किया है. वहीं जायसवाल ने 29 की औसत के साथ 14 मैच में 348 रन बनाए हैं.
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- मध्यक्रम सूर्याकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. सूर्या ने अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा नंबर 4 पर ऋषभ पंत मोर्चा संभाल सकते हैं.
- पंत ने भी आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 13 मैच में अब तक 40.54 की औसत के साथ 446 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा अपना जलवा दिखा सकते हैं. दोनों खिलाड़ी टी-20 में अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
बुमराह और कुलदीप संभालेंगे गेंदबाज़ी आक्रमण!
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में युज़वेंद्र चहल के अलावा कुलदीप यादव मोर्चा संभालेंगे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा को भी तीसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह मोर्चा संभालेंगे. आईपीएल 2024 में जस्सी ने कमाल की गेंदबाज़ी की है और 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम किया, जबकि सिराज और अर्शदीप ने आईपीएल 2024 में खासा प्रदर्शन नहीं किया है.
T20 World Cup 2024 के लिए पहले मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 IND vs IRE