इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले आईपीएल टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिन्हें वह आगामी सीजन में अपने साथ बरकरार रखेगी. जबकि कुछ खिलाड़ियों को रिटेंशन के आने के बाद सफर यही समाप्त हो गया है. हालांकि फ्रेंचाइंजी कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को राइट टू मैच (RTM) जरिए अपनी में वापस करना चाहेंगी. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है. फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
IPL 2025 से पहले CSK ने धोनी समेत इन प्लेयर्स को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रिटेंशन लिस्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. क्योकि, थला के फैस यह जानने के लिए बड़े उत्साहित थे कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेलेंगे या नहीं. रिटेंशन लिस्ट आने का बाद साफ हो गया है कि धोनी 18वें सीजन में चेन्नई के साथ बने रहेंगे.
बता दें कि फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी समेंत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं, जिसमें CSK नए नवैले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मतीशा पतिराना के साथ रिटेन किया गया है. ये सभी खिलाड़ी अगले साल CSK के लिए पीली ही जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.
43 साल की उम्र में धोनी चुने गए अनकैप्ड प्लेयर
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बिना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चीम अधूरी सी नजर आती है. लेकिन, फैंस के खुशी की बात यह कि वह थला को एक ओर सीजन आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं. टीम इंडिया को 3 बार विश्व विजेता बनाने वाले और चेन्नई को 5 बार टाइटल जीताने वाली धोनी इस बार आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे हैं. यानि की उन्हें 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह चमत्कार कैसे हुआ हैं तो बता दें कि इससे पीछे बीसीसीआई का नियम है. मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया गया जो खिलाड़ी 5 साल से भारत के लिए इंटरनेशन मैच नहीं खेला है या फिर जिस इंडियन खिलाड़ी ने 5 साल पहले संन्यास ले लिया है उस खिलाड़ी को आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है. इस नियम के तहत CSK ने धोनी के अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शामिल किया है.
यह भी पढ़े: IPL 2025: जानिए आखिर क्या है IPL का RTM नियम, फ्रेंचाईजी कैसे करेगी इस दांव का इस्तेमाल