करो या मरो मैच में लौटेगा CSK का 14 करोड़ी सुपरस्टार, इस प्लेइंग-XI से ऋतुराज RCB को थमाएंगे हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK Predicted XI: करो या मरो मैच में लौटेगा CSK का 14 करोड़ी सुपरस्टार, इस प्लेइंग-XI से ऋतुराज RCB को थमाएंगे हार

CSK Predicted XI: आईपीएल 2024 का कारवां अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच चुका है. अगले रविवार यानी 26 मई को चेन्नई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले आगामी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मौजूदा सीजन का महामुकाबला खेला जाना है.

अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी भी कीमत में जीतना होगा. ऐसे में सीएसके और आरसीबी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि RCB vs CSK हाईवोल्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI) क्या हो सकती है?

CSK Predicted XI: ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव?

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड आ सकते हैं. अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से वह विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगे. इस सीजन उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और वो टीम के सफल बल्लेबाज़ रहें.
  • उनका साथ देने के लिए मैदान पर रचिन रवीन्द्र उतर सकते हैं. अजिंक्य रहाणे के बतौर सलामी बल्लेबाज़ फेल हो जाने के बाद कीवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया जा सकता है. उन्होंने नौ मैच में 161 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

  • बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें डेरिल मिशेल, शिवम दुबे और रवींद्र जड़ेजा नजर आ सकते हैं. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करते दिखाई दिए हैं.
  • उन्होंने 144 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 12 मैच में 314 रन बनाए हैं. चौथे नंबर बल्लेबाज़ी के लिए शिवम दुबे उतर सकते हैं. शुरुआती मुकाबलों में उनका बल्ला भी खूब गरजा था. लेकिन पिछले कुछ मैच में उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है.
  • हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले जाने वाले अहम मैच में शिवम दुबे से विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी. 13 मैच में तीन अर्धशतक की मदद से वह 389 रन जड़ने में सफल रहे.
  • दस पारियों में 225 रन बनाने वाले रविन्द्र जडेजा पांचवें नंबर पर आ सकते हैं. निचले ओवर्स में मोर्चा समीर रिजवी और एमएस धोनी ने सभालते नजर आएंगें.

खूंखार गेंदबाज़ की होगी वापसी

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI) में एक खूंखार गेंदबाज़ की वापसी हो सकती है.
  • टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर गेंदबाज़ी के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं. RCB vs CSK मैच से पहले गुरूवार को उन्हें नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है.
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चेन्नई के आगामी मैच का हिस्सा होंगे. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और महेश थीक्षाना सीएसके के गेंदबाज़ी विभाग का हिस्सा होंगे.

RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad RCB vs CSK IPL 2024