Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) हार्दिक पांड्या के लिए मानसिक तौर पर कमजोर करने वाला सीजन साबित हो रहा है. मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद उन्होंने सोचा होगा कि उनके नेतृत्व और प्रदर्शन के दम पर टीम आगे बढे़गी. उनका आईपीएल और अंतराष्ट्रीय करियर भी तेजी से आगे बढ़ेगा और वे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड बन जाएंगे. लेकिन हुआ है ठीक इसका उलटा.
हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन साधारण रहा है. वे खुद भी बतौर कप्तान और खिलाड़ी औसत रहे हैं. साथ ही उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा लगता है कि पांड्या अर्श से फर्श पर आ गए हैं. हाल ही मे उनके इंजरी को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं. इसी बीच उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हार्दिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Hardik Pandya को लेकर पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान
- फैंस द्वारा लगातार ट्रोलिंग और खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर एमआई के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, "मुझे नहीं लगता कि ट्रोलिंग से उसके आत्मविश्वास पर कोई खास असर पड़ेगा.
- वह दृढ़ आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है. वह टीम के साथ रहने वाला खिलाड़ी है. क्रिकेट में अच्छे बुरे दिन आते रहते हैं लेकिन मैं उन्हें लगातार अपने खेल पर काम करते हुए देख रहा हूँ.
- मैं उनके प्रदर्शन पर जवाब दे देकर थक गया हूँ. क्रिकेट एक टीम गेम है. हम किसी एक को टीम के अच्छे बुरे प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार नहीं ठहरा सकते."
- हालांकि पोलार्ड ने इस दौरान हार्दिक को चोट को लेकर आ रही अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, उनके इस लेटेस्ट स्टेटमेंट से यह स्पष्ट हो गया है, कि वो पूरी तरह फिट हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के सामने T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 बड़े सवाल, पहले चरण से भारत हो जाएगा बाहर अगर रहा यही हाल
ट्रोलिंग से खेल पर असर- पीटरसन
- किरोन पोलार्ड बेशक ट्रोलिंग को हार्दिक (Hardik Pandya) के प्रदर्शन में गिरावट की वजह नहीं मानते हैं.
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि हार्दिक एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वे उस तरह के बर्ताव की उम्मीद फैंस से नहीं करते जैसा उनके साथ हो रहा है.
- ट्रोलिंग ने मानसिक तौर पर उन्हें कमजोर किया और उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है.
- पीटरसन ने सीजन की शुरुआत में हार्दिक की ट्रोलिंग देख कहा था कि उन्होंने अपने करियर में किसी दूसरे खिलाड़ी को इतना ट्रोल होते नहीं देखा.
IPL 2024 में प्रदर्शन पर नजर
- आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्ले और गेंद से करिश्मा दिखा पाने में सफल नहीं रहे हैं.
- शुरुआती 6 मैच में उनके बल्ले से महज 131 रन निकले हैं. वहीं 6 मैचों में उन्होंने मात्र 11 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें 132 रन लुटाने के बाद सिर्फ 3 विकेट लिए हैं.
- उनका साधारण प्रदर्शन कहीं न कहीं टीम के खराब प्रदर्शन का एक पहलू जरुर रहा है. शुरुआती 2 मैचों के बाद हार्दिक ने कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं की जिसकी वजह से उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे थे. सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी कर उन्होंने फिटनेस संबंधी शंकाओं को दूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- गाबा के हीरो का IPL में आते ही टूटा घमंड, डेब्यू पर ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम