खराब फॉर्म नहीं इस वजह से IPL 2024 में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं हार्दिक पांड्या, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
kevin-pietersen said continuous-booing-has-affected-hardik-pandya-performance-in-ipl-2024

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा ही है उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा है. हार्दिक न ही अपनी गेंदबाजी से कोई कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी से. सीएसके के खिलाफ हुए मैच में भी हार्दिक (Hardik Pandya) फ्लॉप रहे और टीम की हार में उनके खराब प्रदर्शन का योगदान रहा. उनके साधारण प्रदर्शन पर एक दिग्गज खिलाड़ी का बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

इस वजह से फ्लॉप हो रहे Hardik Pandya

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैंस की ट्रोलिंग का भी शिकार रहे हैं.
  • इस मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बड़ा अहम बयान दिया है.
  • पीटरसन ने कहा, "टॉस के समय हार्दिक खुश दिखने की कोशिश कर रहे हैं जो वे नहीं हैं.
  • वह भारतीय खिलाड़ी हैं. वह नहीं चाहते कि उन्हें ट्रोल किया जाए. ट्रोलिंग उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर रही है.
  • ट्रोलिंग से बचाने और उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए कुछ स्पेशल किया जाना जरुरी है."
  • पीटरसन ने सीजन की शुरुआत के कुछ मैच बाद कहा था कि जितनी ट्रोलिंग हार्दिक पांड्या की फैंस कर रहे उतना मैंने अपनी जिंदगी में किसी को ट्रोल होते हुए नहीं देखा है.

ये भी पढ़ें- गाबा के हीरो का IPL में आते ही टूटा घमंड, डेब्यू पर ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

सीएसके के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन

  • सीएसके के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह फ्लॉप रहे. गेंदबाजी में जहां वे महंगे रहे वहीं बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे.
  • हार्दिक मुंबई की तरफ से आखिरी ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में उन्होंने 26 रन लुटाए. एमएस धोनी ने उनकी 4 गेंदों पर 20 रन ठोके जिसमें 3 लगातार छ्क्के शामिल थे.
  • ये ओवर एमआई पर काफी भारी पड़ा. वहीं बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक 6 गेंद में सिर्फ 2 रन बना सके.
  • बता दें कि मुंबई सीएसके के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 186 रन बना सकी और मैच 20 रन से हारी.

IPL 2024 में हार्दिक प्रदर्शन

  • सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस की तरफ से अबतक सभी 6 मैच खेले हैं.
  • 6 मैचों में उनके बल्ले से 26.20 की औसत और 145.56 की स्ट्राइक रेट से 131 रन निकले हैं. उनका टॉप स्कोर 39 रहा है.
  • वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 11 ओवर की गेंदबाजी में 12 की इकोनॉमी से उन्होंने 132 रन लुटाए हैं. महज 3 विकेट वे ले सके हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को नहीं मिलेगी T20 वर्ल्ड कप में जगह, इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान

hardik pandya Mumbai Indians kevin pietersen MI vs CSK IPL 2024